पंजाब में Vande Bharat Train चलने को लेकर आई नई Update, जरा ध्यान दें...

Edited By Vatika,Updated: 12 May, 2025 10:20 AM

vande bharat express trains

यात्री परेशानी के बीच लुधियाना की तरफ से आने वाली ट्रेनों की बात की जाए तो स्वर्ण शताब्दी जालंधर सिटी स्टेशन के

जालंधर:  पाकिस्तान के साथ चल रहे घटनाक्रम के मद्देनजर रेलवे द्वारा सावधानी अपनाई जा रही है जिसके चलते ट्रेनों के समय में बदलाव देखने को मिल रहा है। इसी रि-शैड्यूल के चलते जम्मू से आने वाली ट्रेनें देरी से पहुंच रही है जोकि 15 घंटे तक लेट हो रही है। ट्रेनों की देरी के चलते यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है और स्टेशनों पर यात्री दिक्कतें उठाते हुए देखने को मिल रहे हैं। वहीं, रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु 12 मई को अमृतसर रेलवे स्टेशन से एक तरफा आरक्षित वंदे भारत स्पेशल ट्रेन 02464 चलाई जा रही है। उक्त ट्रेन अमृतसर से दोपहर 3.55 पर चलेगी और रात 10.25 पर दिल्ली पहुंचेगी। जालंधर में इसका स्टॉप रहेगा। वहीं, 12 को शहीद कप्तान तुषार महाजन रेलवे स्टेशन से एक तरफा आरक्षित वंदे भारत स्पेशल ट्रेन 02462 चलाई जा रही है जोकि दोपहर 3 बजे चलेगी और रात 11.45 पर दिल्ली पहुंची। जालंधर कैंट में इसका स्टॉप रहेगा।

यात्री परेशानी के बीच लुधियाना की तरफ से आने वाली ट्रेनों की बात की जाए तो स्वर्ण शताब्दी जालंधर सिटी स्टेशन के अपने निर्धारित समय 12.06 से 45 मिनट लेट रहते हुए 12.50 पर पहुंची जबकि शान-ए-पंजाब मात्र 20 मिनट लेट रही। कठियार से चलने वाली आम्रपाली एक्सप्रैस 15707 सुबह साढ़े 10 से 5 घंटे लेट रहते हुए साढ़े 3 बजे सिटी पहुंची। जयनगर-अमृतसर के बीच चलने वाली 14673 शहीद एक्सप्रैस जालंधर के निधाॢरत समय 3.10 से करीब 3 घंटे लेट रहते हुए 6 बजे कैंट पहुंची। टाटा नगर से चलने वाली 18101 करीब 6 घंटे की देरी के साथ दोपहर 12.43 पर सिटी स्टेशन पर पहुंची। अमृतसर जाते समय जनसेवा एक्सप्रैस 14617 निर्धारित समय से 3 घंटे लेट रहते हुए शाम 6 बजे जालंधर पहुंची। वहीं, अजमेर अमृतसर एक्सप्रैस 19611 पौन घंटे लेट रहते हुए दोपहर डेढ़ बजे के करीब जालंधर स्टेशन पहुंची। डा. अम्बेडकर नगर से चलने वाली मालवा एक्सप्रैस 12919 वैष्मों देवी जाते समय 52 मिनट की देरी के साथ पहुंची। पश्चिम एक्सप्रैस 12925 मात्र 20 मिनट लेट रही। लोकल ट्रेनों की बात की जाए 14506 नंगल डैम में अमृतसर जाते समय करीब डेढ़ घंटे की देरी के साथ सिटी स्टेशन पर पहुंची। पठानकोट जालंधर लोकल करीब 2 घंटे की देरी के साथ दोपहर डेढ़ बजे के करीब सिटी स्टेशन पर पहुंची।

जम्मू से आने वाली ट्रेनें 14-15 घंटे तक लेट
कई ट्रेनें जम्मूतवी व माता वैष्णो देवी कटरा के स्टेशनों से देरी से रवाना हुई और 12 घंटे से अधिक की देरी के साथ जालंधर पहुंची। इन ट्रेनों को पाकिस्तान के साथ चल रहे घटनाक्रम के कारण रि-शैड्यूल किया गया है। रात को चलने वाली ट्रेनों को दिन के समय चलाया जा रहा है जिस वजह से ट्रेनें 8-10 घंटे से लेकर 15 घंटे की देरी के साथ जालंधर पहुंच रही है। इनमें विशेष तौर पर जम्मू की तरफ से आने वाली ट्रेनें शामिल हैं। इनमें 14504 कालका एक्सप्रैस साढ़े 15 घंटे लेट रहते हुए दोपहर 3 बजे के करीब कैंट पहुंची। वहीं, 12414 सवा 14 घंटे लेट रही। कटरा से चलने वाली उत्तर संपर्क क्रांति 12446 जालंधर के रात 1 बजे के निधाॢरत समय से 17 घंटे लेट रहते हुए शाम साढ़े बजे स्टेशन पर पहुंची। अमृतसर से रिशैड्यूल हुई ट्रेनों में गौरखपुर के बीच चलने वाली 22424 पौने 5 घंटे लेट रहते हुए शाम साढ़े 6 बजे सिटी पहुंची।

 

कई स्पैशल ट्रेनों में चलते समय 500 सीटें रही खाली
वहीं, 
रेलवे द्वारा चलाई जा रही कई स्पैशल ट्रेनों में चलते समय बेहद कम यात्री देखने को मिले। इसी क्रम में फिरोजपुर से पटना के लिए चलाई गई 04634 के चलते समय 575 के करीब सीटें खाली थी। अधिकारियों का कहना था कि चलते समय ट्रेनों में यात्री कई बार कम रहते हैं जबकि अपने गंतव्य तक पहुंचते-पहुंचते ट्रेन भर जाती है।

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!