Edited By Urmila,Updated: 06 May, 2025 11:13 AM

सीमावर्ती कस्बे दोरागला में एक दुकान पर मोटरसाइकिल रिपेयर करवा रहे पिता-पुत्र पर कुछ व्यक्तियों ने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया।
गुरदासपुर (हरजिन्द्र सिंह गोराया): सीमावर्ती कस्बे दोरागला में एक दुकान पर मोटरसाइकिल रिपेयर करवा रहे पिता-पुत्र पर कुछ व्यक्तियों ने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया, जिससे युवक आकाशदीप सिंह और उसका पिता अमरजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। मामला आकाशदीप द्वारा तीन महीने पहले प्रेम विवाह रचाने का है और हमला करने वाले इस लव मैरिज से नाराज लड़की के मामा बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि आकाशदीप के पिता अमरजीत सिंह के सिर पर गंभीर चोटें आईं हैं।
जानकारी देते हुए घायल युवक आकाश दीप सिंह और उसकी पत्नी अमनदीप ने बताया कि उन्होंने तीन महीने पहले कोर्ट मैरिज की थी। लड़की के माता-पिता इस पर सहमत हो गए, लेकिन लड़की के मामा और कुछ रिश्तेदारों ने उन्हें धमकाना शुरू कर दिया, जिसके बाद उन्होंने दुकान पर खड़े आकाशदीप और उसके पिता पर हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले में आकाशदीप के पिता अमरजीत सिंह को गंभीर चोटें आईं और उनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। सिविल अस्पताल गुरदासपुर में उपचाराधीन आकाशदीप ने कहा कि पुलिस प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। इस बीच, पुलिस ने सीसीटीवी वीडियो के आधार पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
आकाशदीप के पिता का इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि अमरजीत सिंह की हालत बेहद गंभीर है। उन्होंने बताया कि उनका उपचार मौके पर ही शुरू कर दिया गया। डॉक्टर ने बताया कि उनके सिर पर गंभीर चोट आई है और उनकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। वहीं, डॉक्टर ने बताया कि यह मारपीट का मामला बताया जा रहा है, जिसमें मरीज के सिर और बाजू पर चोटें आई हैं जिनका इलाज चल रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here