पंजाब के फगवाड़ा से मौके के हालात बयां करती तस्वीरें आई सामने

Edited By Urmila,Updated: 10 May, 2025 10:21 AM

punjab phagwara blast

पंजाब के कई जिलों में सुबह-सुबह धमाकों की आवाज सुनाई दी है। इसी दौरान फगवाड़ा में भी तड़कसार साहनी-मलकपुर, खलियान गांवों के दरम्यिान खेतों में हुए ब्लास्ट की तस्वीर सामने आई हैं।

फगवाड़ा (मुनीष बावा): पंजाब के कई जिलों में सुबह-सुबह धमाकों की आवाज सुनाई दी है। इसी दौरान फगवाड़ा में भी तड़कसार साहनी-मलकपुर, खलियान गांवों के दरम्यिान खेतों में हुए ब्लास्ट की तस्वीर सामने आई हैं। जानकारी के अनुसार फगवाड़ा के निकट शनिवार सुबह गांव खलियान के खेतों में एक ड्रोन गिरा जिससे जोरदार धमाका हुआ और आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी। घटना गांव निवासी मेजर सिंह के खेत में सुबह करीब 2:40 बजे घटी। गांव के प्रत्यक्षदर्शियों ने विस्फोट से कुछ देर पहले आदमपुर की दिशा में दो ड्रोन उड़ते देखे। ऐसा माना जा रहा है कि एक ड्रोन खलियान गांव के खेतों में गिरा और विस्फोट के बाद उसमें आग लग गई, जिससे स्थानीय समुदाय में हड़कंप मच गया। विस्फोट से लगभग 10 फीट गहरा और 12 फीट चौड़ा गड्ढा बन गया।

phagwara blast

वहीं मलकपुर में रात बम गिरने की खबर मिली है। तस्वीरे मौके के हालात बयां कर रही हैं। ग्रामीणों ने आग को और फैलने से पहले ही उपलब्ध संसाधनों का उपयोग कर बुझा दिया। बाद में दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और कार्रवाई की। विस्फोट में किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। फगवाड़ा के निवासियों ने भी रात में ड्रोन लाइटें देखीं। इसके जवाब में एहतियात के तौर पर फगवाड़ा में करीब 2:15 बजे ब्लैकआउट लागू कर दिया गया। पुलिस सूत्रों ने पुष्टि की है कि संदिग्ध ड्रोन या मिसाइल की प्रकृति और मूल का पता लगाने के लिए आगे की जांच की जा रही है। क्षेत्र पर निगरानी रखी जा रही है तथा अधिकारी घटनाक्रम पर नजर रख रहे हैं।

blast phagwara

बता दें कि आज सुबह सुबह जालंधर, अमृतसर में  भी धमाकों की आवाज सुनाई दी गई हैं। प्रशासन ने भारत पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के चलते लोगों घरों के अंदर रहने की अपील है। बहुत जरूरी न हो तो घरों से बाहर न निकले और दरवाजों खिड़कियों से दूर रहे। बाजारों के बीच लोग न निकले और प्रशासन का सहयोग करें। उल्लेखनीय है कि लोगों को सचेत करने के लिए सायरन लगाए गए हैं और जब भी किसी प्रकार के खतरे की आशंका होती है तो सायरन बजना शुरू हो जाता है ताकि लोग सतर्क हो जाएं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!