Edited By Vatika,Updated: 05 May, 2025 11:12 AM

पंजाब के मौसम को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है।
पंजाब डेस्कः पंजाब के मौसम को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, हिमाचल के पहाड़ों में मई महीने में होने वाली बर्फबारी का असर पंजाब के तापमान में साफतौर पर देखने को मिल रहा है, जिससे जनता को भीषण गर्मी से बड़ी राहत मिली है। वहीं, हल्की बूंदा-बांदी के चलते महानगर जालंधर के तापमान में 6-7 डिग्री की रिकार्ड गिरावट देखने को मिली है, जोकि आमतौर पर मई के महीने में देखने को नहीं मिलती।
मौसम में बदलाव की शुरूआत 2 दिन पहले ही हो चुकी थी, जबकि आज हलकी बूंदा-बांदी शुरू होने से तापमान में रिकार्ड गिरावट हुई। शहरी इलाके में बारिश का जोर कम रहा जबकि देहात के कुछ एक इलाकों में हलकी से मध्यम बारिश हुई। मौसम विभाग के चंडीगढ़ केंद्र जारी किए गए पूर्वानुमान व आंकड़ों के मुताबिक 5 मई को ऑरेंज अलर्ट जरेगा जबकि 8 मई तक पंजाब में यैलो अलर्ट रहेगा। इस दौरान हलकी मध्यम बारिश होने व तेज हवाएं चलने का अनुमान है। भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज पूरे राज्य में बारिश होगी। वहीं, पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, रूपनगर, मोहाली, फतेहगढ़ साहिब, संगरूर और मानसा में बारिश का असर ज्यादा दिखेगा। पठानकोट, होशियारपुर, रूपनगर, मोहाली, संगरूर और मानसा में आज बारिश और आंधी के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसी तरह, तरनतारन, फिरोजपुर, फरीदकोट और मोगा को छोड़कर अन्य सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम में हुए बदलाव के चलते पंजाब में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री के करीब रिकार्ड किया गया, जोकि हैरान करने वाला है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि पिछले 1-2 दिनों से पहाड़ों में लगातार बर्फबारी हो रही है, जिसके चलते पहाड़ों की तरफ से आने वाली ठंडी हवाओं से पंजाब की हवा में नमी की मात्रा बढ़ गई है। इससे ठंडक का ऐहसास होने लगा है और तापमान में एकाएक गिरावट दर्ज की हुई है।