Operation Sindoor: आतंकियों के लिए बना ये Drone, भारत में हुआ तैयार, जानें Inside Story

Edited By Vatika,Updated: 08 May, 2025 12:02 PM

operation sindoor

भारत ने "ऑप्रेशन सिंदूर" के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (पो.ओ.के.) के आतंकी ठिकानों...

पंजाब डेस्कः भारत ने "ऑप्रेशन सिंदूर" के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (पो.ओ.के.) के आतंकी ठिकानों पर हमला किया। इस ऑप्रेशन के तहत कुल 9 ठिकानों को निशाना बनाया गया है और खास बात यह रही कि भारतीय सेना द्वारा पहली बार बड़े स्तर पर पर Loitering Munition Systems यानी कामिकेज़ ड्रोन का इस्तेमाल किया।

सूत्रों अनुसार इस मिशन का हीरो रहा 'स्काईस्ट्राइकर', जो एक सुसाइड ड्रोन है। यह दुश्मन के ठिकानों को खोजकर खुद को उनमें विस्फोट कर देता है। इसे विदेश नहीं बल्कि बेंगलुरु की अल्फा डिजाइन टेक्नोलॉजीज़ और इज़रायल की एल्बिट सिस्टम्स ने मिलकर बनाया है। भारतीय सेना ने 2021 में इसके 100 से अधिक Units का ऑर्डर दिया था, और अब यह सेना की सबसे मारक क्षमताओं में शामिल हो चुका है।

अगर बात करें Loitering Munition की प्रमुख खूबियों की तो इसमें 100 KM तक की मारक क्षमता है,  5 से 10 K/G तक वारहेड ले जाने में सक्षम है, जो बेहद कम आवाज़ करके,  बिजली से चलता है और तो और कम ऊंचाई पर उड़कर दुश्मन की नजरों से बचता है । भारतीय सेना  Loitering Munition Systems की मदद से'सेंसर-टू-शूटर' Operations को अंजाम दे सकती है, यानी कि दुश्मन की मौजूदगी की जानकारी मिलने पर तुरंत उस पर अटैक किया जा सकता है। इसकी खासियत एक यह भी है कि ये ड्रोन न सिर्फ दुश्मन को निशाना बनाते हैं बल्कि स्पेशल फोर्सेज और सैनिकों को रियल टाइम इंटेलिजेंस भी देते हैं, तांकि वे और अधिक सुरक्षित और प्रभावी हो सके।

बता दें कि कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ था। इसमें 26 पर्यटक मारे गए थे। पहलगाम अटैक के 15 दिन बाद उक्त कार्रवाई की गई।

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!