Edited By Vatika,Updated: 01 Aug, 2022 12:49 PM

मुक्तसर निवासी रंजीत राणा की हत्या के मामले में मलोट थाना सदर की पुलिस द्वारा गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का लिया
श्री मुक्तसर साहिब: मुक्तसर निवासी रंजीत राणा की हत्या के मामले में मलोट थाना सदर की पुलिस द्वारा गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का लिया 4 दिन का रिमांड पूरा होने पर आज उसे मलोट कोर्ट में पेश किया गया था। इस दौरान फरीदकोट और मोगा पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई के रिमांड की मांग की थी, जिसके बाद कोर्ट ने मोगा पुलिस को लॉरेंस बिश्नोई का ट्रांजिट रिमांड दिया है।
कोर्ट ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को 10 दिन के रिमांड पर मोगा पुलिस के हवाले कर दिया है। मोगा पुलिस को यह रिमांड 209/21 नंबर केस के संबंध में मिला है। लॉरेंस के शार्पशूटर सोनू डागर द्वारा डिप्टी मेयर के भतीजे पर पिछले साल हमला कर दिया गया था। इसके अलावा लॉरेंस ग्रुप के शार्प शूटर मोनू डागर ने पिछले साल अमृतसर के अस्पताल में जाकर गैंगस्टर राणा कंधोवालिया की गोली मारकर हत्या कर दी थी।