बठिंडा जेल में बंद गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया पर रातो-रात बड़ा Action
Edited By Kalash,Updated: 23 Mar, 2025 12:48 PM

गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है।
बठिंडा (विजय वर्मा): गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। खबर मिली है कि गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया को असम की जेल में शिफ्ट किया गया है।
जानकारी के अनुसार कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया को देर रात बठिंडा से असम की सनीचर जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। उसे पहले बठिंडा से चंडीगढ़ लाया गया और इसके बाद हवाई मार्ग से असम भेजा गया। गौरतलब है कि जग्गू भगवानपुरिया पर 128 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें से 13 केस NDPS एक्ट के तहत हैं। इस कार्रवाई को NCB ने अंजाम दिया है।
सूत्रों के अनुसार आने वाले समय में अन्य गैंगस्टरों और अपराधियों को भी दूर-दराज की जेलों में शिफ्ट किया जा सकता है। NCB की इस कड़ी कार्रवाई को पंजाब में गैंगवार और ड्रग्स नेटवर्क पर बड़ा झटका माना जा रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here