Edited By Kamini,Updated: 13 Mar, 2025 01:30 PM

पंजाब में अकाली नेता के खिलाफ FIR दर्ज होने की खबर मिली है।
लुधियाना : पंजाब में अकाली नेता के खिलाफ FIR दर्ज होने की खबर मिली है। जानकारी के मुताबिक लुधियाना के कारोबारी व पूर्व युवा अकाली दल (YAD) नेता ऋषि बांडा के खिलाफ लगे गंभीर आरोपो के बाद पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है।
आपको बता दें कि पत्नी गीतांजलि (45) के साथ मारपीट करने और तकिए से उसका दम घोटकर मारने की कोशिश के आरोप में शहर के टैक्सटाइल कारोबारी व पूर्व युवा अकाली दल पर केस दर्ज किया गया है। आरोपी सिविल लाइन के टैगोर नगर का रहने वाला ऋषि बांडा है। अभी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
पुलिस को दी शिकायत में गीतांजलि ने बताया कि शादी के बाद से उसका पति अक्सर उसके साथ मारपीट करता था। 3 मार्च को उसके पति ने अलमारी से पैसे निकालने के लिए कहा था। वह कुछ काम कर रही थी, इसलिए पैसे निकालने में देरी हो गई तो उसके पति ने गुस्से में आकर उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। इसके अगले दिन उसकी बेटी का वीडियो कॉल आ रहा था। उसने पति से मोबाइल मांगा तो उसके पति ने जूते-चप्पलों से उसकी मारपीट करनी शुरू कर दी। इसके बाद तकिया उसके मुंह पर रखकर दम घोटकर उसे मारने की कोशिश की।
वह किसी तरह खुद को बचाकर वहां से निकली और अपने मायके चली गई। इसके बाद उसने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। FIR दर्ज होने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। आपको बता दें पूर्व अकाली नेता व कारोबारी ऋषि बांडा विवादों में रहते हैं। इससे पहले NRI परमजीत सिंह निवासी पर हमला करने के आरोप के गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके बाद शिरोमणि अकाली दल ने दावा किया था कि बांडा को इससे पहले पार्टी से बाहर निकाल दिया था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here