जमीन की खातिर अपनों को किया घायल, मुकद्दमा दर्ज

Edited By Des raj,Updated: 25 Jul, 2018 10:30 PM

for the sake of the land relatives was injured victim

थोड़ी सी जमीन के लालच में एक नौजवान की तरफ से अपने ही पिता और चाचे को मारपीट करके घायल कर दिया गया। गांव साधांवाला में 2 भाई राजङ्क्षबद्र सिंह और तेजङ्क्षबद्र सिंह रहते हैं परंतु इनकी माता तेजङ्क्षबद्र सिंह के साथ रहती है।

फरीदकोट(राजन): थोड़ी सी जमीन के लालच में एक नौजवान की तरफ से अपने ही पिता और चाचे को मारपीट करके घायल कर दिया गया। गांव साधांवाला में 2 भाई राजबिंद्र सिंह और तेजबिंद्र सिंह रहते हैं परंतु इनकी माता तेजबिंद्र सिंह के साथ रहती है। इनकी माता ने अपने गुजारे के लिए केवल 1 एकड़ जमीन अपने पास रखी हुई है परंतु राजबिंद्र सिंह का लड़का नवसंगीत सिंह अपने पिता को इस एक एकड़ जमीन में से भी आधी एकड़ जमीन जोतने के लिए कहता था जिस पर उसके पिता ने इंकार कर दिया। 

बस फिर क्या था नवसंगीत सिंह ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर गत 23 जुलाई को हथियारों के साथ अपने पिता व चाचा तेजबिंद्र सिंह पर हमला करके इन दोनों को घायल कर दिया जो इलाज के लिए स्थानीय गुरु गोबिन्द सिंह मैडीकल अस्पताल में दाखिल हैं। 

उपचाराधीन राजबिन्द्र सिंह 
और तेजबिद्र सिंह के बयानों पर नवसंगीत सिंह और इसके साथियों कर्मजीत सिंह और कुलबीर सिंह निवासी गांव साधांवाला, रविन्द्र सिंह वासी गांव झाड़ीवाला और निरवैर सिंह वासी गांव तूत पर मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!