Edited By Vatika,Updated: 08 Jan, 2025 09:56 AM
यह हमला क्यों और किन परिस्थितियों में हुआ, फिलहाल इसका ...
टांडा उड़मुड़ः टांडा श्री हरगोबिंदपुर रोड पर गत रात गांव रड़ा मंड के पास मोटरसाइकिल पर आए अज्ञात हमलावरों ने नगर कौंसिल श्री हरगोबिंदपुर के अध्यक्ष नवदीप सिंह पन्नू की क्रेटा गाड़ी पर फायरिंग कर दी।
बताया जा रहा है कि रात करीब 11 बजे जब पन्नू अपने ड्राइवर जशन के साथ टांडा से श्री हरगोबिंदपुर जा रहे थे तो रड़ा मंड ब्यास दरिया पुल के पास उनकी क्रेटा गाड़ी पर फायरिंग हो गई। जानकारी के मुताबिक उनकी क्रेटा गाड़ी की पिछली खिड़की के पास 5 गोलियों के निशान हैं। यह हमला क्यों और किन परिस्थितियों में हुआ, फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है। टांडा पुलिस इसकी जांच में जुटी है।