Edited By Vatika,Updated: 23 Aug, 2025 02:33 PM

इन गतिविधियों की जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ. पवन कुमार ने बताया,..
होशियारपुर: जिले में चिकनगुनिया के 2 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा डेंगू के मरीजों का आंकड़ा भी 24 तक पहुंच गया है। इसी बीच " हर शुक्रवार डेंगू और वार" अभियान के अंतर्गत, स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज सिविल सर्जन डॉ. पवन कुमार शगोत्रा के मार्गदर्शन और जिला एपीडिमोलोजिस्ट डॉ. जगदीप सिंह के नेतृत्व में पूरे जिले में डेंगू विरोधी गतिविधियां चलाई गईं। इस अभियान के अंतर्गत, एंटी-लारवा टीमों ने जेलों, सरकारी कार्यालयों और घरों आदि में मच्छरों के लार्वा की जांच की और नगर निगम की टीमों द्वारा 6 चालान काटे गए।
इन गतिविधियों की जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ. पवन कुमार ने बताया कि डेंगू विरोधी गतिविधियों के अंतर्गत आज होशियारपुर शहर में डॉ. जगदीप सिंह के नेतृत्व में एंटी-लारवा टीमों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में 59 सरकारी कार्यालयों और 81 घरों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान सरकारी कार्यालयों में 44 कंटेनरों में तथा घरों में 117 कंटेनरों में मच्छरों के लारवा पाए गए। जिन्हें मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। जहां पानी की निकासी नहीं हो सकी, वहां लारवा नाशक का छिड़काव किया गया। इस दौरान लोगों को जागरूक भी किया गया।
सिविल सर्जन ने बताया कि होशियारपुर जिले में अब तक डेंगू के 24 और चिकनगुनिया के 2 मामले सामने आए हैं। लेकिन बारिश के बाद मच्छरों की वृद्धि को रोकने और डेंगू व चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से बचाव के लिए कुछ सावधानियां बरतना जरूरी है। किसी भी प्रकार के कंटेनरों में पानी जमा न होने दें और पानी के कंटेनरों को सप्ताह में कम से कम एक बार साफ और सूखा रखें। क्योंकि डेंगू और चिकनगुनिया फैलाने वाला एडीज मच्छर इन कंटेनरों/बर्तनों जैसे कूलर, टायर, बाल्टियों, फ्रिज के पीछे रखी ट्रे, मिट्टी के बर्तनों आदि में एकत्रित साफ पानी में पनपता है। इसलिए कंटेनरों को सप्ताह में कम से कम एक बार पानी से खाली करना, साफ करना और सुखाना जरूरी है, जो एडीज मच्छरों के प्रजनन को रोकने के लिए बहुत जरूरी है। ऐसा करके ही डेंगू/चिकनगुनिया को रोका जा सकता है।