Edited By Vatika,Updated: 11 May, 2021 03:21 PM

फिरोजपुर के वरिष्ठ पत्रकार और प्रैस क्लब फिरोजपुर केशियर रत्न लाल का मंगवार को कोरोना से निधन हो गया। बता
फिरोजपुरः फिरोजपुर के वरिष्ठ पत्रकार और प्रैस क्लब फिरोजपुर केशियर रत्न लाल का मंगवार को कोरोना से निधन हो गया। बताया जा रहा है कि वह पिछले करीब 15 दिन से बीमार चल रहे थे, जिन्हें फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मैडीकल अस्पताल में दाख़िल करवाया गया था, जहां उन्होंने आज अंतिम सांस ली।
बता दें कि राज्य में कोरोना का कहर लगातार जारी है। सोमवार को भी पंजाब में 189 कोरोना पॉजिटिव रोगियों ने दम तोड़ दिया। इनमें से 30 रोगियों की मौत लुधियाना में हुई। जानकारी के अनुसार राज्य में अब तक पॉजिटिव आए 4,50,683 रोगियों में से 10696 कोरोना से जंग हार चुके हैं। सोमवार को जहां 8585 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई, वहीं लुधियाना में 30 रोगियों के साथ-साथ बठिंडा में 19, संगरूर में 17, मोहाली एवं पटियाला में 14-14 तथा मुक्तसर में 13 रोगियों ने दम तोड़ दिया।