Edited By Vatika,Updated: 19 Jul, 2019 07:35 AM

नजदीकी गांव आकड़ में एक शराबी बेटे ने डंडों से पिटाई करके अपने पिता की हत्या कर दी। थाना खेड़ी गंडिया पुलिस प्रभारी सोहन सिंह ने बताया कि गांव आकड़ की सरपंच के पति करनैल सिंह ने बयान दर्ज करवाए हैं
राजपुरा (निर्दोष, चावला): नजदीकी गांव आकड़ में एक शराबी बेटे ने डंडों से पिटाई करके अपने पिता की हत्या कर दी। थाना खेड़ी गंडिया पुलिस प्रभारी सोहन सिंह ने बताया कि गांव आकड़ की सरपंच के पति करनैल सिंह ने बयान दर्ज करवाए हैं कि गांव निवासी गुरतार सिंह (55) की पत्नी की कई वर्ष पहले मौत हो चुकी है और उसका पुत्र गुरप्रीत सिंह करीब 5 महीने पहले हुए सड़क हादसे में घायल हो गया था।
उसके बाद गुरप्रीत सिंह की पत्नी उसको छोड़कर मायके चली गई थी। बाद में दोनों बाप-बेटा एक ही मकान में रहते थे। दोनों शराब पीने के आदी थे और हमेशा शराब के नशे में झगड़ा करते रहते थे। बीती शाम भी दोनों बाप-बेटा ने शराब पीकर झगड़ा शुरू कर दिया।
महिला सरपंच ने दोनों में सुलह करवाकर मामला रफा-दफा करवा दिया लेकिन देर रात शराब पीकर दोनों में फिर से झगड़ा हो गया जिसके चलते गुरप्रीत सिंह ने घर में पड़े डंडे से अपने पिता गुरतार सिंह की पिटाई करके हत्या कर दी। थाना खेड़ी गंडिया के ए.एस.आई. सतनाम सिंह ने बताया कि गुरप्रीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।