फतेह जंग बाजवा ने CM चन्नी पर साधा निशाना, भाजपा में शामिल होने की बताई वजह

Edited By Kamini,Updated: 24 Jan, 2022 02:27 PM

fateh jung bajwa targets cm channi explains the reason for joining bjp

भाजपा में शामिल हुए कांग्रेस के पूर्व विधायक फतेह जंग बाजवा ने एक बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि चरणजीत......

जालंधर : भाजपा में शामिल हुए कांग्रेस के पूर्व विधायक फतेह जंग बाजवा ने एक बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि चरणजीत चन्नी ने मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के पहले महीने में अच्छा काम किया था। इससे लोग उम्मीद कर रहे थे कि वह एक अच्छे मुख्यमंत्री साबित होंगे लेकिन यह भ्रम जल्द ही टूट गया जब रेत माफियाओं का पैसा उनके घरों में ही जाने लगा। फतेह जंग ने कहा कि पिछले 3 महीनों में चरणजीत सिंह चन्नी ने सिर्फ पैसा जमा किया है और कौन नहीं जानता कि रेत का पैसा उसके घर जा रहा है।

फतेह जंग बाजवा ने भाजपा में शामिल होने का कारण बताते हुए कहा कि उन्होंने कांग्रेस में पिछले 2 साल के कड़वे संघर्ष को देखा है। कैप्टन अमरिंदर सिंह को सी.एम. पद से हटाना हाईकमान ने एक बड़ी गलती की थी। कैप्टन के करीबी लोगों ने उनकी पीठ में चाकू घोपा है। बार-बार चेतावनी देने के बावजूद कैप्टन सब अपने वफादारों और दुश्मनों की पहचान करने में विफल रहे, जिससे उन्हें सत्ता छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा। नवजोत सिद्धू चन्नी की बढ़ती लोकप्रियता को सहन नहीं कर सके और मुझे टिकट देने के अपने वादे पर खरे नहीं उतरे। बाजवा ने कहा जब उन्होंने सिद्धू से पूछा कि क्या होगा अगर सोनिया जी ने आपके फैसले पर मुहर नहीं लगाई? तो इस पर भी सिद्धू ने उनके पक्ष में अपनी असमर्थता जाहिर की। इस दौरान माझा एक्सप्रेस भी सिद्धू के साथ हो गई। सीनियर होने की वजह से पार्टी में उनके टिकट पर मुहर लगने की चर्चा थी। बाजवा ने बताया कि इस निर्वाचन क्षेत्र में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है और यह सीट कांग्रेस के लिए सुरक्षित सीट बन गई है। इसलिए सब कुछ देखते हुए फतेह जंग बाजवा को भाजपा में शामिल होने का फैसला करना पड़ा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!