हैरानीजनक मामला... आग बुझाने पहुंचे Fire Brigade के कर्मचारियों को बना लिया बंधक

Edited By Kamini,Updated: 02 Nov, 2024 03:17 PM

farmers took fire brigade employees hostage

इस संबंध में जब फायर कर्मचारी लवप्रीत सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अब हम आग बुझाने तभी जाएंगे जब पुलिस प्रशासन हमारे साथ होगा।

पटियाला/नाभा : पंजाब सरकार ने राज्य के किसानों को सख्त निर्देश जारी किए हैं कि अगर कोई पराली को आग लगाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मामला नाभा ब्लॉक के गांव तुंगा से सामने आया है, जहां एक किसान ने गांव के खेतों में पराली के अवशेषों को आग लगा दी। आग लगाने की घटना की जानकारी जब फायर ब्रिगेड की टीम को हुई तो वे खेतों में लगी पराली की आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम के साथ गांव तुंगा पहुंचे। इस दौरान किसानों ने फायर ब्रिगेड टीम का रास्ता रोककर उन्हें 2 घंटे तक बंधक बनाए रखा। फायरमैन की गाड़ी के पीछे ट्रॉली लगा दी गई और किसान सड़क के आगे की तरफ बैठ गए।

PunjabKesari

इसके बाद जब इस घटना की जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड कर्मियों को किसानों के चंगुल से बचाया। इस संबंध में जब फायर कर्मचारी लवप्रीत सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अब हम आग बुझाने तभी जाएंगे जब पुलिस प्रशासन हमारे साथ होगा। किसानों ने हमें करीब 2 घंटे तक बंधक बनाकर रखा, इसमें हमारा क्या दोष? हम सरकार के निर्देशों का सख्ती से पालन कर रहे हैं। वहीं, भारतीय किसान यूनियन क्रांतिकारी के जिला नेता हरमेल सिंह तुंगा ने कहा कि हमने गेहूं और सब्जियां लगाने के लिए कुछ खेतों में आग लगा दी। सरकार ने पराली के कचरे को इकट्ठा करने के लिए कोई उपकरण उपलब्ध नहीं कराया है, तो मजबूरन हमें आग लगानी पड़ती है।

बता दें कि पराली जलाने के मामले में पटियाला जिला राज्य में 5वें स्थान पर है। अगर देर से प्रशासन द्वारा किसानों को खेतों में आग लगाने से नहीं रोका गया तो आने वाले समय में जहरीले धुएं से बुजुर्गों और बच्चों को गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन अब देखना होगा कि प्रशासन ऐसे में अब कितना सख्ती से पेश आती है

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!