Edited By Subhash Kapoor,Updated: 16 Nov, 2022 11:54 PM

इस समय की बड़ी खबर किसानों द्वारा लगाए गए धरने को लेकर आ रही है।
अमृतसर : इस समय की बड़ी खबर किसानों द्वारा लगाए गए धरने को लेकर आ रही है। बताया जा रहा है कि अमृतसर के भंडारी पुल पर लगाया गया जाम फिलहाल खोल दिया गया है लेकिन इसके साथ-साथ किसानों का धरना फिलहाल जारी रहेगा। खबर मिली है कि प्रशासन के साथ सहमति के बाद किसानों ने जाम खोलने का फैसला किया है।
जिक्रयोग्य है कि आज शाम अमृतसर के भंडारी पुल पर किसानों ने मोर्चा खोल दिया था तथा पुल को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था। किसानों द्वारा लगाए गए धरने के बाद शहर में आने-जाने वाले सभी राहगीरों को काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ा था। लेकिन अब राहत भरी खबर यह आ रही है कि किसानों ने फिलहाल भंडारी पुल पर लगाया गए जाम खोल दिया है।