किसानों ने शुरू किया आमरण अनशन, धान की नमी के मानदंडों में छूट देने की कर रहे हैं मांग

Edited By Suraj Thakur,Updated: 10 Nov, 2018 02:56 PM

farmers started hunger strike till death for paddy moisture norms

बठिंडा के किसानों ने सरकार से धान के नमी के मानदंडों में छूट देने की मांग को लेकर आमरण अनशन शुरू कर दिया है। भारी संख्या में किसान आमरण अनशन पर बैठे हैं। भारतीय किसान संघ के बैनर तले चल रह इस आमरण अनशन के जरिए राज्य के किसान पराली जलाने वाले किसानों...

बठिंडा। बठिंडा के किसानों ने सरकार से धान के नमी के मानदंडों में छूट देने की मांग को लेकर आमरण अनशन शुरू कर दिया है। भारी संख्या में किसान आमरण अनशन पर बैठे हैं। भारतीय किसान संघ के बैनर तले चल रह इस आमरण अनशन के जरिए राज्य के किसान पराली जलाने वाले किसानों पर दर्ज मामलों को वापिस लेने की भी मांग कर रहे हैं। 

ये है पूरा मामला....
किसान सरकार से धान में नमी की मात्रा को 17 फीसदी से बढ़ाकर 24 फीसदी किए जाने की मांग कर रहे हैं। सरकार मिलर्स को 17 प्रतिशत नमी पर 1 प्रतिशत ड्रायर देती है। इस बारे में सीएम कैप्टन अमरेंद्र सिह केंद्र सरकार को पत्र भी लिख चुके हैं। जबकि पंजाब राइस मिलर्स एसोसिएशन का कहना है कि केन्द्र सरकार मिलिंग पॉलिसी में बदलाव करते हुए नमी दर 17 से बढ़ाकर 20 प्रतिशत और मिलर्स को ड्रायर दर बढ़ाकर 4 प्रतिशत दे तो पंजाब के राइस मिलर्स मंडियों में पड़ा सारा धान उठाने को तैयार हैं। गौरतलब है कि पंजाब की विभिन्न मंडियों में 40 लाख टन धान बकाया पड़ा है, जिसमें नमी की मात्रा 20 से 25 प्रतिशत तक है। 
 

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!