Edited By Kamini,Updated: 14 Nov, 2024 12:35 PM
पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।
पंजाब डेस्क : पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, Diljit Dosanjh की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। बताया जा रहा है कि, Diljit Dosanjh के हैदराबाद शो की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दिलजीत दोसांझ का दिल-लुमिनाटी कॉन्सर्ट शो 15 नवंबर यानी कल हैदराबाद में होना है।
आपको बता दें कि शो से पहले ही Diljit Dosanjh को बड़ा झटका लगा है। तेलंगाना सरकार और बाल विकास विभाग ने गायक के हैदराबाद शो को लेकर एक नोटिस जारी किया है। नोटिस में गायक को कुछ दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। नोटिस में कहा गया है कि Diljit Dosanjh को बंदूक संस्कृति को बढ़ावा देने वाले गाने नहीं गाने चाहिए और बच्चों को मंच पर नहीं बुलाना चाहिए, क्योंकि वहां बहुत लाउड साउंड सिस्टम है जो बच्चों को नुकसान पहुंचा सकता है।
मिली जानकारी के अनुसार, शो को लेकर चंडीगढ़ के प्रोफेसर पंडित राव धरनवार ने भी शिकायत दर्ज कराई है कि Diljit Dosanjh शो में अश्लील गाने गाते हैं जो बच्चों के लिए ठीक नहीं हैं। जिसके बाद सिंगर को नोटिस जारी किया गया है, क्योंकि दिलजीत के कॉन्सर्ट में बड़ी संख्या में बच्चे शामिल होते हैं और वह बच्चों को स्टेज पर बुलाते हैं, जिसकी तस्वीरें सिंगर हमेशा सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। पंडित राव धरेनवार पहले भी कई गायकों के खिलाफ शिकायत दर्ज करा चुके हैं। आपको बता दें कि इससे पहले दिलजीत का कॉन्सर्ट दिल्ली और जयपुर में हो चुका है। जहां उनके फैंस बड़ी संख्या में पहुंचे थे, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here