पेट में गड़बड़ होते ही ENO पीने वाले हो जाएं Alert, खतरे में पड़ सकते हैं आप

Edited By Vatika,Updated: 20 May, 2025 04:44 PM

eno drinkers should be alert as soon as they have stomach upset

एसिडिटी और अपच जैसी समस्याओं से निपटने के लिए इनो

पंजाब डेस्कः एसिडिटी और अपच जैसी समस्याओं से निपटने के लिए इनो की ब्रांडिंग ऐसे की गई है कि पेट में गड़बड़ होते ही इसका नाम जुबान पर आ जाता है, लेकिन क्या आपको पता है कि जिस इनो के पाउच का आप इस्तेमाल कर रहे हैं वो नकली भी हो सकता है। 

दरअसल, दिल्ली के रोहिणी के कंझावाला इलाके में बड़े स्तर पर नकली इनो बनाने वाले फैक्ट्री का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। इस फैक्ट्री में बड़ी संख्या में इनो के लगभग 20 हजार पाउच, इनो की 19200 डिब्बियां और ऑल आउट के 5000 खाली लिक्विड रिफिल बरामद हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम ने मौके से पाउच, डिब्बियां ट्रैडमार्क और अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है। 

पुलिस सूत्रों के मुताबिक इनो के पाउच और डिब्बियों में घटिया लेमन फ्लेवर्ड केमिकल पाउडर और अन्य तरह के पदार्थ मिलाए जा रहे थे जो की आपके लिए खतरा साबित हो सकते है और पास ही ऑलआउट की पैकिंग चल रही थी। इस फैक्ट्री के मालिक रवि गुप्ता नामक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम को छानबीन से पता चला है कि यह डु्लीकेट माल दिल्ली के सदर बाजार ही नहीं, बल्कि दूसरे राज्यों से होते हुए नेपाल, बंगलादेश तक सप्लाई हो रहा था। पुलिस इस एंगल से जांच कर रही है। 

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!