Punjab में पुलिस व गैंग*स्टरों में Encounter, चली ताबड़तोड़ गोलियां, इलाके में दहशत...

Edited By Kamini,Updated: 10 Apr, 2025 04:46 PM

encounter between police and gangsters in punjab

पंजाब में आए दिन पुलिस व गैंगस्टरों में एनकाउंटर की खबरे सामने आ रही हैं।

मोगा : पंजाब में आए दिन पुलिस व गैंगस्टरों में एनकाउंटर की खबरे सामने आ रही हैं। इसी बीच एक खबर मोगा से सामने आई है, जहां पुलिस व गैंगस्टरों में ताबड़तोड़ गोलियां चली। जिला पुलिस अधीक्षक अजय गांधी ने बताया कि मोगा पुलिस द्वारा गत रात काबू किए गए 3 कथित गैंगस्टरों रोशनदीप सिंह निवासी हकूमतवाला फिरोजपुर, आकाशदीप सिंह निवासी गांव भंगाली फिरोजपुर तथा गुरजंट सिंह निवासी गांव ख्यालां कलां को गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी करके हथियारों तथा नकदी समेत काबू किया था।

PunjabKesari

आज जब पुलिस पार्टी गुरजंट सिंह तथा उसके साथियों को हथियारों की बरामदगी के लिए आरोपियों को कोटकपूरा बाईपास पर स्थित साईं धाम मंदिर के पास लेकर गई, तो गुरजंट सिंह तथा उसके साथियों ने पुलिस हिरासत में से भागने का कोशिश करते पुलिस पार्टी पर गोली चला दी, जिस पर फोकल प्वाइंट पुलिस चौकी के प्रभारी मोहकम सिंह द्वारा हवाई फायर किए गए। इस दौरान गोली लगने के कारण गुरजंट सिंह घायल हो गया, जबकि उसका साथी रोशनदीप भागने समय गिरकर घायल हो गया, जिसको पुलिस पार्टी ने तुरंत काबू कर लिया तथा पुलिस पार्टी ने उनसे एक पिस्तौल बरामद किया।

PunjabKesari

इस संबंध में जानकारी देते एस.पी.आई. बाल कृष्ण सिंगला ने बताया कि जब फोकल प्वाइंट पुलिस चौकी के इंचार्ज मोहकम सिंह पुलिस पार्टी समेत इलाके में गश्त कर रहे थे, तो उनको जानकारी मिली कि कोटकपूरा बाईपास पर साईं धाम मंदिर के नजदीक 3 संदिग्ध व्यक्ति रोशनदीप सिंह निवासी हकूमतवाला फिरोजपुर, आकाशदीप सिंह निवासी गांव भंगाली फिरोजपुर तथा गुरजंट सिंह निवासी गांव ख्याला कलां जो गैंगस्टर तथा तस्कर लगते हैं, जिनके पास नाजायज हथियार तथा भारी मात्रा में नकदी है।

आज रणदीप सिंह के घर बैठे किसी वारदात को अंजाम देने की धाक में हैं, यदि छापामारी की जाए, तो वह सारे काबू आ सकते हैं। इसके बाद DSP रविन्द्र सिंह, CI इंचार्ज इंस्पेक्टर दलजीत सिंह, थाना सिटी के प्रभारी इंस्पेक्टर प्रताप सिंह तथा फोकल प्वाइंट चौकी इंचार्ज मोहकम सिंह द्वारा बताई गई जगह को घेर लिया तथा 3 गैंगस्टरों को काबू करके उनसे 2 पिस्तौल, 15 कारतूस तथा 9 लाख रुपए नकदी बरामद हुई। पुलिस ने आरोपियों की कार को भी कब्जे में ले लिया, जिनके खिलाफ थाना सिटी मोगा में अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक अजय गांधी ने कहा कि आज जब पूछताछ दौरान पुलिस पार्टी आरोपियों को साईं धाम मंदिर के पास लेकर गई, तो उन्होंने भागने की कोशिश की तथा गुरजंट सिंह ने पुलिस पर गोली चला दी। 

कथित गैंगस्टर पहले भी कई बार इस जगह पर रुके थे तथा गुरजंट सिंह अजनाला के दीपू सरकारिया मर्डर केस में शामिल था। वह डोनी बाल जो माझा का गैंगस्टर है, का करिंदा है तथा उसके कहने पर ही काम करता है। आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग थानों में मामले दर्ज हैं।  गुरजंट सिंह, रोशनदीप सिंह तथा आकाशदीप सिंह को साथ मिलाकर इस इलाके में वारदातों को अंजाम देने के लिए आए थे। पुलिस ने बताया कि घायल गुरजंट सिंह अस्पताल दाखिल करवाया गया है। कथित आरोपियों से पूछताछ दौरान और भी सुराग मिलने की संभावना है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!