Edited By Kamini,Updated: 12 Nov, 2024 01:46 PM
खबर सामने आई है कि, चुनाव कमीशन ने DSP को हटाने का आदेश दिया है।
पंजाब डेस्क : सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा (Sukhjinder Randhawa) की शिकायत पर चुनाव कमीशन ने बड़ा एक्शन लिया है। खबर सामने आई है कि, चुनाव कमिशन ने डेरा बाबा नानक में तैनात DSP को हटाने का आदेश दिया है। कमीशन के आदेशों में कहा गया है कि DSP जसबीर सिंह को तुरंत ड्यूटी से मुक्त किया जाए और डेरा बाबा नानक में इस पद के लिए योग्य अधिकारियों का एक पैनल बनाया जाए।
बता दें कि कांग्रेस नेता और सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने चुनाव कमीशन को दी अपनी शिकायत में DSP पर आरोप लगाया था, जिसके बाद चुनाव कमीशन ने कार्रवाई की है। आपको बता दें कि डेरा बाबा नानक विधानसभा क्षेत्र में 20 नवंबर को उपचुनाव होना है। रंधावा ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि हरियाणा की कुरुक्षेत्र जेल में बंद गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया द्वारा डेरा बाबा नानक में लोगों को धमकी दी जा रही है। लोगों को धमकाने की शिकायत पर उचित कार्रवाई न होने के मामले में चुनाव कमिशन ने बड़ा एक्शन लिया है। इसके अलावा हरियाणा जेल विभाग को पत्र लिख जग्गू भगवानपुरिया पर कड़ी नजर रखने का अनुरोध किया गया है। आरोपी के आसपास के एरिया की गहराई से जांच करने के लिए कहा गया है, ताकि उसके पास से डिवाइस आदि के बारे में पता चल सके।
जानिएं पूरा मामला
सुखजिंदर सिंह रंधावा (Sukhjinder Randhawa) ने चुनाव कमीशन को गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की शिकायद दी थी। उन्होंने कहा कि जग्गू भगवानपुरिया डेरा बाबा नानक के लोगों को धमका रहा हैं। जेल में बंद होने के बावजूद वह Video call करके लोगों को धमकी दी। सुखजिंदर सिंह रंधावा का आरोप है कि हरियाणा की कुरुक्षेत्र जेल में बंद गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया वीडियो कॉल कर लोगों को धमका रहा। वह लोगों को धमकी दे रहा है कि अगर उपचुनाव में कांग्रेस को वोट दिया तो देख लेना। गैंगस्टर की माता जेल में जाकर अपने फोन से बात करवाती है। DSP को शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही। बता दें कि डेरा बाबा नानक से सांसद रंधावा की पत्नी जतिंदर कौर रंधावा कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here