Edited By Kamini,Updated: 12 Dec, 2024 03:31 PM
बड़ी वारदात सामने आई है, जहां एक बुजुर्ग व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
लुधियाना (अनिल) : पंजाब में बड़ी वारदात सामने आई है, जहां एक बुजुर्ग व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मिली जानकारी के मुताबिक, लुधियाना के थाना मेहरबान के अधीन हवास से खासी रोड पर बुधवार को 2 पार्टनरों के बीच हुई बहस के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गोलियां चला दीं। इसी दौरान एक व्यक्ति सुखजीत सिंह बब्बू के सिर में गोली लग गई, जिसे इलाज के लिए फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां उपचार के दौरान सुखजीत सिंह बब्बू की मौत हो गई।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जांच अधिकारी थानेदार राधेश्याम ने बताया कि पुलिस ने मृतक सुखजीत सिंह बब्बू के दोस्त कुलविंदर सिंह पुत्र शरणजीत सिंह निवासी खासी कलां की शिकायत पर आरोपी सुखदेव सिंह पप्पा, नवतेज सिंह तेजी, दमनप्रीत सिंह दमन, इकबाल इंदर सिंह अकाली और जगतार सभी निवासी खासी कलां पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी ने बताया कि दूसरे पक्ष सुखदेव सिंह पप्पा का इलाज सीएमसी अस्पताल में चल रहा है। फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here