पंजाब: हाल ही में आई.ए.एस बन कर सबको गौरवान्वित करने वाली महिला अधिकारी डा सेनू दुग्गल और बलदीप कौर ने आज मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह मुलाकात की। इस मौके पर दोनों महिला अधिकारियों ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री की तरफ से दोनो अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गई है जिसका उन्होंने हार्दिक आभार जताया। मुख्यमंत्री ने भी उन्हें शुभकामनाएं देते हुए लोगों की सेवा करने और कड़ी मेहनत करने की बात कही।

गौरतलब है कि पंजाब सरकार के जनसम्पर्क विभाग के अतिरिक्त निर्देशक सेनू दुग्गल और आबकारी विभाग में आबकारी एवं कराधान उपायुक्त को आईएस कैडर में पदोन्नत किया गया है।
केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय की तरफ से इस संबंध में आज अधिसूचना जारी की गई। श्रीमती दुग्गल का जन्म 9 फरवरी, 1968 को हुआ था तथा राज्य सरकार में 28 वर्ष से अधिक के सेवाकाल में वह फरवरी 2016 से मार्च 2017 तक वह सूचना एवं जनसम्पर्क निदेशक भी रहीं। इस वर्ष 1992 में इस विभाग में आई थीं तथा वर्ष 2002 में संयुक्त निदेशक पद पर पदोन्नत हुईं। उनके साफ सुधरे और लंबे सेवाकाल को देखते हुए उन्हें सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग में अतिरिक्त निदेशक पद पर पदोन्नत किया गया था।
पंजाब विधानसभा द्वारा पानी के स्तर में आ रही गिरावट को रोकने के लिए सर्वसम्मति से...
NEXT STORY