Edited By Kalash,Updated: 29 Sep, 2025 03:08 PM

गढ़शंकर पुलिस ने गांव मोरांवाली में हुए दोहरे हत्याकांड मामले में मृतक केयरटेकर के बेटे समेत 2 लोगों को गिरफ्तार किया है।
गढ़शंकर (भारद्वाज): गढ़शंकर पुलिस ने गांव मोरांवाली में हुए दोहरे हत्याकांड मामले में मृतक केयरटेकर के बेटे समेत 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस बारे में जानकारी देते हुए एस.एच.ओ. गगनदीप सिंह सेखों ने बताया कि एन.आर.आई. संतोख सिंह और केयरटेकर मनजीत कौर के शव बीते दिनों मोरांवाली में एन.आर.आई. के घर से मिले थे, जिनकी बेरहमी से हत्या की गई थी।
उन्होंने बताया कि इस मामले में केयरटेकर मनजीत कौर के बेटे मनदीप सिंह को गिरफ्तार किया गया था और पूछताछ में उसने बताया था कि वह मनजीत कौर के एन.आर.आई. के साथ अवैध संबंध होने के कारण परेशान था। मनदीप सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर 23 सितम्बर की रात को ये हत्याएं कीं और अब पुलिस ने उसके दूसरे नाबालिग साथी मनप्रीत सिंह उर्फ मन्ना पुत्र कुलबीर राम निवासी लाधा चूका थाना सदर बंगा जिला एस.बी.एस. नगर को भी गिरफ्तार कर लिया है।
उन्होंने बताया कि इस हत्या में इस्तेमाल मोटरसाइकिल नंबर पी.बी. 07 डब्ल्यू 7129, कार नंबर पब 32 आर 3504, एक गंडासा और एक चाकू बरामद कर लिया गया है। एस.एच.ओ. ने बताया कि उक्त मनदीप सिंह उर्फ दीपा के खिलाफ पहले भी विभिन्न थानों में 4 मामले दर्ज हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here