Edited By Kamini,Updated: 24 Dec, 2024 06:33 PM
मशहूर पंजाबी गायक और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं।
पंजाब डेस्क : मशहूर पंजाबी गायक और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। अब ग्लोबल स्टार Diljit Dosanjh लुधियाना के लोगों के लिए नए साल को खास बनाने की तैयारी में हैं। Diljit Dosanjh ने अपने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है। चंडीगढ़ के बाद दिलजीत का लाइव कॉन्सर्ट Ludhiana में पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी (PUA) में होने जा रहा है। गायक नए साल की पूर्व संध्या पर अपने दिल-लुमिनाटी दौरे का समापन करते हुए लुधियाना (Ludhiana) में प्रदर्शन करेंगे। दिलजीत दोसांझ की टीम ने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर इसकी पुष्टि भी की है।
मिनटों में बिक गईं Tickets
Diljit Dosanjh का कॉन्सर्ट 31 दिसंबर को लुधियाना में होगा। इस कॉन्सर्ट के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग मंगलवार यानी कि आज दोपहर 2 बजे से शुरू हुई थी और कुछ ही समय में टिकटें बिक गईं। कॉन्सर्ट लाउंज टिकट की कीमत 40,000 रुपये, फैन पिट टिकट की कीमत 14,000 रुपये, गोल्ड टिकट की कीमत 8000 रुपये और सिल्वर टिकट की कीमत 8000 रुपये है।
गायक Diljit Dosanjh के कॉन्सर्ट भारत में शानदार रहे हैं। दिलजीत ने अपने दिल-लुमिनाटी टूर के दौरान कई शहरों में दर्शकों का मनोरंजन किया। उनका संगीत दौरा दिल्ली से शुरू हुआ और उसके बाद उन्होंने जयपुर, हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ, पुणे, कोलकाता और बैंगलोर में प्रदर्शन किया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here