Edited By Vatika,Updated: 14 Oct, 2025 02:33 PM

अमृतसर पुलिस ने हथियार तस्करी का भंडाफोड़ किया, एक आरोपी गिरफ्तार
अमृतसर: अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक गैर-कानूनी हथियार तस्करी के नेटवर्क का पर्दाफाश किया और अमरबीर सिंह उर्फ़ अमर, जो कि डेयरीवाल, थाना तरसिक्का, अमृतसर का निवासी हैं, को गिरफ्तार किया। आरोपी से 6 पिस्टल, 11 मैगज़ीन, .30 बोर के 91 जिंदा कारतूस और 9mm के 20 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। उक्त जानकारी पंजाब के डी.जी.पी. गौरव यादव ने सांझा की।
डी.जी.पी. ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी हाल ही में कनाडा से वापस आया था और पाकिस्तान स्थित तस्करों के संपर्क में था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर दी है और उसके नेटवर्क के अन्य सक्रिय सदस्यों की पहचान के लिए आगे जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस तस्करी नेटवर्क को खत्म करने के लिए सीमा पार लिंक और अन्य संबंधों की जांच कर रही है। बरामद सामग्री में आरोपी के कब्जे से 9 पिस्टल, 101 जिंदा कारतूस (.30 बोर) और 20 जिंदा कारतूस (9mm) शामिल हैं।