पाबंदी के बावजूद सरेआम बोतलों व कैनों में बिक रहा पैट्रोल

Edited By Punjab Kesari,Updated: 29 Sep, 2017 03:34 PM

despite the ban  the bottles sold in bottles and cans

नगर के अधिकतर पैट्रोल पम्प डीलर शहर में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को ठेंगा दिखाकर पाबंदीशुदा प्लास्टिक बोतलों में खुला पैट्रोल बेच रहे हैं। यहां ऐसा नहीं है कि पैट्रोल की खुले में बिक्री करने के आदेशों.......

लुधियाना (खुराना): नगर के अधिकतर पैट्रोल पम्प डीलर शहर में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को ठेंगा दिखाकर पाबंदीशुदा प्लास्टिक बोतलों में खुला पैट्रोल बेच रहे हैं। यहां ऐसा नहीं है कि पैट्रोल की खुले में बिक्री करने के आदेशों संबंधी पैट्रो कारोबारी अनजान हैं, बल्कि इस संबंध में समय-समय पर कारोबारियों को खुले में पैट्रोल की बिक्री से होने वाले खतरे से अवगत करवाने हेतु प्रशासन द्वारा विभिन्न माध्यमों से जानकारी मुहैया करवाई जाती है।

यहां बताना अनिवार्य होगा कि एक्सप्लोसिव नियमों के मुताबिक पैट्रोल को अति-ज्वलनशीन पदार्थों की श्रेणी में रखा गया है, जिसकी बिक्री वाहनों की टंकियां भरने के अलावा बोतलों और कैनों में कतई नहीं की जा सकती है। ताजा मामले की बात करें तो शिवपुरी चौक के निकट पड़ते एच.पी. कम्पनी से संबंधित पैट्रोल पम्प पर व हैबोवाल इलाके के इंडियन ऑयल कम्पनी से संबंधित पैट्रोल पम्प पर पैट्रोल की प्लास्टिक बोतलों में अवैध बिक्री खुलेआम चल रही है, जिसे पंजाब केसरी के छायाकार द्वारा अपने कैमरे में कैद किया गया है। याद रहे कि गत दिनों डेरा सच्चा सौदा प्रकरण को देखते हुए सरकार द्वार पूरे राज्य में डीजल व पैट्रोल की खुली बिक्री पर पाबंदी लगा दी थी। 
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!