Edited By Subhash Kapoor,Updated: 21 Nov, 2024 09:59 PM
स्कूल में अनियमितताएं बरतने के आरोप में 29 दिन पहले डीईओ एलीमेंट्री रविंदर कौर द्वारा सस्पेंड की गई गयासपुरा प्राइमरी स्कूल की हेड टीचर निशा रानी को डायरेक्टर शिक्षा विभाग एलीमेंट्री ने गुरुवार को बहाल कर दिया।
लुधियाना (विक्की) : स्कूल में अनियमितताएं बरतने के आरोप में 29 दिन पहले डीईओ एलीमेंट्री रविंदर कौर द्वारा सस्पेंड की गई गयासपुरा प्राइमरी स्कूल की हेड टीचर निशा रानी को डायरेक्टर शिक्षा विभाग एलीमेंट्री ने गुरुवार को बहाल कर दिया। हेड टीचर को बहाल करने के मामले में डीपीआई द्वारा जारी आदेशों में उस समय यू टर्न देखने को मिला जब बहाली के पहले जारी आदेशों में निशा रानी बहाल करके गयासपुरा स्कूल में ही तैनात कर दिया गया, लेकिन उक्त आदेशों के कुछ घंटों बाद ही इसी दफ्तर की ओर से जारी एक नए पत्र में निशा रानी की तैनाती सरकारी प्राइमरी स्कूल ब्लॉक मांगट 2 के मत्तेवाडा के प्राइमरी स्कूल में करने के आदेश जारी कर दिए गए।
एक ही दिन में विभाग की ओर से जारी किए गए उक्त 2 आदेशों बारे भी कई तरह के सवाल खड़े हो गए हैं कि आखिर अधिकारी किसके दबाव में अपने फैसले बदल रहे हैं। क्योंकि शाम को आए नए आदेशों संबंधी जारी पत्र में निशा रानी की पोस्टिंग प्रबंधकीय कारणों के चलते ग्यासपुरा से मतेवाडा करने का हवाला दिया गया है। अब जिला शिक्षा विभाग में चर्चा है कि जिस अधिकारी ने पहले बहाली के आदेश जारी किए थे, क्या उसको मालूम नहीं था कि निशा रानी को सस्पेंड क्यों किया गया या उसके खिलाफ चल रही विभागीय जांच के बारे में भी अधिकारी को पता नहीं था? हालांकि पत्र में यह भी लिखा है कि निशा रानी ने निलंबन अवधि (24 अक्टूबर से अब तक) के दौरान की स्थिति पर निर्णय बाद में लिया जाएगा।
आदेशों में कहा गया है कि निशा रानी ने 24 अक्तूबर को सस्पेंशन के आदेशों के सम्मुख शिक्षा विभाग के समक्ष अपनी स्थिति स्पष्ट की। उसके पक्ष को सुनने के बाद विभाग ने बहाल करने का फैसला किया। हालांकि प्रबंधकीय कारणों से निशा रानी को ग्यासपुरा स्कूल के स्थान पर मत्तेवाड़ा स्कूल में तैनात किया गया है।