Edited By Kalash,Updated: 18 Dec, 2025 01:13 PM

औद्योगिक महानगर लुधियाना की सड़कें खूनी हो रही हैं।
लुधियाना (सुरिंदर): औद्योगिक महानगर लुधियाना की सड़कें खूनी हो रही हैं। आधे दिसम्बर में ही 13 के करीब लोग सड़क हादसों में अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि सरकारें और प्रशासनिक अधिकारी सुधार का दम भरते हैं लेकिन जमीनी स्तर पर कोई सुधार देखने को नहीं मिल रहा। शहर में जगह-जगह लोग रॉन्ग साइड ड्राइविंग कर रहे हैं, डिवाइडर क्रॉस करते हैं व सड़कों पर अवैध ढंग से ट्रकों की पार्किंग हो रही है।
ओवरलोडिंग, ओवरलैंथ आम समस्या बन चुका है। नियमों के विपरीत बिना इंश्योरैंस ऑटो और ई-रिक्शा धड़ल्ले से चलाए जा रहे हैं लेकिन बावजूद इसके ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई नाम मात्र साबित हो रही है जिससे हर वर्ष सड़क हादसों और मृतकों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। ट्रैफिक पुलिस का अधिकतर ध्यान मात्र चालान की संख्या बढ़ाने पर ही केंद्रित है लेकिन सड़क हादसों को रोकने में पुलिस और अन्य विभाग असफल साबित हो रहे है।
दिसम्बर माह में हुए सड़क हादसे
*1 दिसम्बर को दुगरी फ्लाईओवर पर ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार जख्मी ।
*2 दिसम्बर को साहनेवाल में कार की टक्कर से स्कूटर सवार की मौत।
*5 दिसम्बर को भारत नगर चौक में कार की टक्कर से स्कूटर सवार जख्मी।
*6 दिसम्बर को शहीद भगत सिंह नगर में की कार की टक्कर से स्कूटर सवार जख्मी ।
*7 दिसम्बर को लाडोवाल बाईपास पर कार हादसे में 5 लोगों की मौत ।
*9 दिसम्बर को कोहाड़ा में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत।
*10 दिसम्बर को कादियां कट, जी.टी. रोड पर बाइक और स्कूटर की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत।
*11 दिसम्बर को बस स्टैंड पर बेकाबू बस ने कइयों को रौंदा, 1 की मौत।
*11 दिसम्बर को रामगढ़ चौक में ट्रक की बाइक से टक्कर के दौरान एक की मौत।
*11 दिसम्बर की रात साहनेवाल में कारों के एक्सीडैंट में एक व्यक्ति की मौत ।
*12 दिसम्बर को जालंधर बाईपास चौक में कार की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत ।
*12 दिसम्बर को ढंडारी में कार की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत।
शहर में बढ़ते सड़क हादसे गंभीर सामाजिक आपातकाल : डॉ. सोई
इंटरनल रोड सेफ्टी एक्सपर्ट तथा राष्ट्रीय रोड सेफ्टी कौंसिल के सदस्य डॉ. कमलजीत सोई का कहना है कि लुधियाना शहर में लगातार हो रहे सड़क हादसे अब केवल आंकड़ों तक सीमित नहीं रहे, बल्कि यह एक गंभीर सामाजिक और मानवीय संकट का रूप ले चुके हैं।
रोज़ाना युवा, श्रमिक, महिलाएं और परिवारों के कमाऊ सदस्य असमय अपनी जान गंवा रहे हैं। लुधियाना में सड़क दुर्घटनाओं के प्रमुख कारण तेज रफ्तार, गलत दिशा में वाहन चलाना, हैल्मेट व सीट बैल्ट की अनदेखी, नशे में ड्राइविंग, भारी एवं ओवरलोड वाहनों की अनियंत्रित आवाजाही तथा सड़कों की खराब स्थिति है। कई स्थानों पर गड्ढे, अवैज्ञानिक स्पीड ब्रेकर, अधूरे रोड साइन और अपर्याप्त स्ट्रीट लाइटिंग सीधे तौर पर जानलेवा साबित हो रहे हैं। सड़क सुरक्षा केवल प्रशासन की नहीं, बल्कि पूरे समाज की साझा जिम्मेदारी है।
सड़क हादसे रोकने के लिए 5 सबसे जरूरी और प्रभावी कदम
*तेज रफ्तार और नशे में ड्राइविंग पर पूर्ण प्रतिबंध ।
*सी.सी.टी.वी., ऑटो ई-चालान और तकनीक आधारित सख्ती।
*सुरक्षित सड़क डिजाइन और बुनियादी ढांचे का सुधार।
*हैल्मेट और सीट बैल्ट का 100% पालन व जन-जागरूकता
*भारी व ओवरलोड वाहनों पर सख्त नियंत्रण और त्वरित आपात प्रतिक्रिया
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here