Edited By Urmila,Updated: 23 Apr, 2025 04:45 PM

सतीश चंद्र धवन राजकीय महाविद्यालय लुधियाना के स्नातकोत्तर हिंदी विभाग एवं शोध केन्द्र की छात्रा अमनप्रीत कौर ने विश्वविद्यालय परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया।
लुधियाना : सतीश चंद्र धवन राजकीय महाविद्यालय लुधियाना के स्नातकोत्तर हिंदी विभाग एवं शोध केन्द्र की छात्रा अमनप्रीत कौर ने विश्वविद्यालय परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया। उल्लेखनीय है कि पिछले दिन पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ द्वारा एम ए हिन्दी तृतीय सैमेस्टर की परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया, जिसमें हिंदी विभाग की छात्रा अमनप्रीत कौर ने विश्वविद्यालय में पहला स्थान हासिल करते हुए विभाग की परंपरा को कायम रखा। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) गुरशरण जीत सिंह संधू जी ने छात्र का मुंह मीठा कराते हुए शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने कहा की हिंदी विभाग के विद्यार्थी हमेशा से विश्वविद्यालय परीक्षा में अच्छे अंक लाते रहे हैं। इस विद्यार्थी ने पहला स्थान हासिल करते हुए अपने विभाग, महाविद्यालय और लुधियाना शहर का नाम रौशन किया। इसके साथ ही उन्होंने हिन्दी विभाग के प्राध्यापकों एवं छात्रा के अभिभावक को भी बधाई दी। विभाग की अध्यक्षा प्रोफेसर निशि अरोड़ा ने भी विद्यार्थी का मुंह मीठा कराया और भविष्य हेतु शुभकामनाएं प्रकट की। विभाग के प्राध्यापक डॉ. सौरभ कुमार ने बताया कि इस विद्यार्थी को पंजाब विश्वविद्यालय युवक मेले में भी सृजनात्मक लेखन में पुरस्कृत किया गया है। इसके साथ ही नशे के खिलाफ सृजनात्मक लेखन में अमनप्रीत कौर को लुधियाना में आयोजित नशा संयुक्त भारत अभियान कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री, भारत सरकार द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है। एम ए हिन्दी तृतीय समरसता के शानदार परिणाम से विभाग और महाविद्यालय में खुशी की लहर है। विभाग के प्राध्यापक डॉ. मोनिका बिश्नोई, प्रो संदीप कुमार, डॉ. मोनिका जैन, डॉ. सोनदीप तथा प्रोफेसर इंद्रजीत पासवान ने भी विद्यार्थी का मुंह मीठा कराते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here