Edited By Vatika,Updated: 08 May, 2021 06:34 PM

पंजाब में कोरोना के बिगड़े हालातों के बीच मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने राधा स्वामी सत्संग ब्यास का समर्थन मांगा है।
चंडीगढ़: मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने राज्य में कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में राधा स्वामी सत्संग ब्यास के सहयोग की मांग की है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने समूह डिप्टी कमिश्नरों को भी इस संबंघध में सत्संग की अलग -अलग शाखा में अधिकारित नुमाइंदों के साथ आपस में तालमेल करने के आदेश दिए हैं।
सत्संग ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिन्दर सिंह ढिल्लों को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री ने उन्हें कोविड मरीज़ों के इलाज के लिए सभी शाखाएं उपलब्ध करवाने और इस उद्देश्य के लिए अटैंडैंट तैनात करने की अपील की है। उन्होंने सत्संग के प्रमुख को राज्यभर में कोविड प्रभावित लोगों के लिए दवाएं और अन्य राहत सामग्री के रूप में सहायता देने की भी विनती की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि चाहे राज्य सरकार ‘मिशन फ़तह ’ के तहत कोविड मरीज़ों के बेहतर इलाज को यकीनी बनाने के लिए ठोस कदम उठा रही है लेकिन लगातार बढ़ रहे मामलों के मद्देनज़र धार्मिक संस्थाएं, ग़ैर -सरकारी संस्थाएं और अन्य ऐसीं जत्थेबंदियों के सहयोग की ज़रूरत है।