Edited By Subhash Kapoor,Updated: 08 Apr, 2025 05:39 PM

पंजाब पुलिस की महिला कांस्टेबल अमनदीप कौर, जिसे 2 अप्रैल को बठिंडा के बादल रोड के पास 17 ग्राम संदिग्ध सफेद पाउडर के साथ पकड़ा गया था, को मंगलवार को पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद एक बार फिर अदालत में पेश किया गया।
बठिंडा (विजय वर्मा) : पंजाब पुलिस की महिला कांस्टेबल अमनदीप कौर, जिसे 2 अप्रैल को बठिंडा के बादल रोड के पास 17 ग्राम संदिग्ध सफेद पाउडर के साथ पकड़ा गया था, को मंगलवार को पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद एक बार फिर अदालत में पेश किया गया। हालांकि पुलिस और सरकारी वकीलों ने दोबारा रिमांड की मांग की, लेकिन अदालत ने इसे ठुकरा दिया और आरोपी को 22 अप्रैल 2025 तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस पूछताछ में कोई बड़ी बरामदगी नहीं
पिछले पांच दिनों से पुलिस रिमांड पर रही अमनदीप कौर से अब तक कोई बड़ी या ठोस बरामदगी नहीं हो सकी है। पूछताछ के दौरान उसने नशा तस्करी से जुड़ी जिम्मेदारी अपने करीबी मित्र बलविंदर सिंह उर्फ सोनू पर डाल दी है। पुलिस का कहना है कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए सोनू की गिरफ्तारी बेहद ज़रूरी है, ताकि दोनों को आमने-सामने बिठाकर क्रॉस पूछताछ की जा सके। फिलहाल सोनू फरार है और उसकी तलाश जारी है।
बेहिसाब संपत्ति पर भी पुलिस की नजर
जांच के दौरान अमनदीप कौर की संपत्ति को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक, वह बठिंडा की पॉश विराट ग्रीन कॉलोनी में 217 गज की आलीशान कोठी की मालकिन है। इसके अलावा ड्रीम सिटी कॉलोनी में एक अन्य प्लॉट भी उसके नाम बताया जा रहा है। उसके पास थार जैसी महंगी SUV और स्कूटी भी है, जबकि एक बुलेट मोटरसाइकिल उसके एक दोस्त के नाम है। तलाशी के दौरान उसके घर से चार मोबाइल फोन मिले हैं, जिनमें से दो ड्रग्स बरामदगी के वक्त और दो उसके घर से जब्त किए गए। ये सभी मोबाइल अब चंडीगढ़ स्थित फॉरेंसिक लैब भेजे गए हैं। इसके अलावा, उसके घर में महंगी घड़ियां, ब्रांडेड चश्मे, परफ्यूम और सोशल मीडिया पर बार-बार नजर आने वाले विदेशी नस्ल के महंगे कुत्ते भी मिले हैं। पुलिस इनकी खरीद के स्रोत की भी जांच कर रही है।
सोशल मीडिया पर सुपर एक्टिव, फॉलोअर्स में बढ़ोतरी
अमनदीप कौर की गिरफ्तारी के बाद उसके सोशल मीडिया अकाउंट भी पुलिस के रडार पर हैं। इंस्टाग्राम पर वह अक्सर रील्स बनाकर अपलोड करती थी और गिरफ्तारी से पहले तक काफी एक्टिव रहती थी। हैरानी की बात यह है कि गिरफ्तारी के बाद भी उसके फॉलोअर्स की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। उसकी प्रोफाइल पर स्टाइलिश फोटोशूट, वीडियो रील्स और लग्जरी लाइफस्टाइल की झलक देखने को मिलती है, जिससे पुलिस को अंदेशा है कि वह अपनी छवि एक 'इंफ्लुएंसर' के रूप में गढ़ रही थी।
वरिष्ठ अधिकारियों की सीधी निगरानी
इस हाई-प्रोफाइल मामले की गंभीरता को देखते हुए खुद एसएसपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी पूछताछ में शामिल हो चुके हैं। पुलिस फिलहाल इस मामले को सिर्फ नशा तस्करी तक सीमित न रखते हुए, संपत्ति की जांच, सोशल मीडिया के प्रभाव और कथित नेटवर्क की गहराई तक जांच करने में जुटी है।