Edited By Kamini,Updated: 02 Aug, 2025 04:01 PM

पंजाबी सिंगर करन औजला के गाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।
पंजाब डेस्क : पंजाबी सिंगर करन औजला के गाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। करन औजला के गाने 'MF गबरू' को लेकर लुधियाना और चंडीगढ़ में औपचारिक शिकायत दर्ज करवाई गई है। जानकारी के मुताबिक, गाने के खिलाफ शिकायत सभ्यता के पक्ष सक्रिय एक्टिविस्ट डॉ. पंडित्राव धरेनावर निवासी सेक्टर-418 चंडीगढ़ ने दर्ज करवाई है।
डॉ. धरेनावर का कहना है कि, करन औजला का गाना हमारी संस्कृति के खिलाफ है। इसमें काफी वल्गर शब्द का इस्तेमाल किया गया है जोकि बच्चों और युवाओं के दिमाग को गंदा कर रहा है। ऐसे गानों पर रोक लगनी चाहिए। जानकारी के मुताबिक इस गाने को लेकर 2 शिकायतें लुधियाना में और एक शिकायत चंडीगढ़ में दर्ज की गई है। यही नहीं इस गाने को लेकर एक शिकायत तो गांव के सरपंच के खिलाफ भी दी गई है। इसमें आरोप लगाए हैं कि, इस गाने की शूटिंग के लिए सरपंच ने कैसे अनुमति दे दी है। सरपंच से पूछताछ की भी मांग उठ रही है। बता दें कि ये जिस गाने पर शूटिंग हुई है वह करन औजला का पैतृक गांव है।
गौरतलब है कि, करन औजला का नया गाना 'MF गबरू' सोशल मीडिया पर काफी धूम मचा रहा है। ये गाना गत दिन यानी कि कल शुक्रवार (1 अगस्त) को करन औजला ऑफिशियल यूट्यूब पेज पर रिलीज किया गया। अब तक यूट्यूब पर 9 मिलियन से अधिकार बार देखा जा चुका है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here