Edited By Kamini,Updated: 15 Jan, 2025 06:26 PM
कांग्रेस पार्टी के विधायक सुखपाल सिंह खैहरा को लेकर अहम खबर सामने आई है।
पंजाब डेस्क : कांग्रेस पार्टी के विधायक सुखपाल सिंह खैहरा को लेकर अहम खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट ने सुखपाल सिंह खैहरा को बड़ी राहत दी है। कपूरथला के भुलत्थ क्षेत्र से कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैहरा की जमानत याचिका के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दर्ज याचिका को खारिज कर दिया है।
सुखपाल खैहरा की जमानत के खिलाफ याचिका ईडी ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की थी, जिसे आज सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। इस संबंधी जानकारी देते विधायक खैहरा ने बताया उनके लिए खुशी की बात है। ईडी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर जमानत रद्द करने की मांग की थी, जो रानजीति से प्रेरित मामले में 2022 में सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई थी। उन्होंने बताया कि 2021 में उनके घर ईडी की रेड हुई थी। इस चुनावों से पहले गिरफ्तार कर पटियाला जेल में भेज दिया गया था, इस मामले में हाईकोर्ट ने जमानत दे दी। लेकिन ईडी ने उक्त मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की ताकि मुझे जेल भेजा जा सके।
सुखपाल खैहरा ने आगे कहा कि, मैंने कुछ गलत काम नहीं किया है। सच्चाई की हमेशा जीत होती है। उन्होंने ईडी से अपील की है कि करोडों रुपए लुटने वालों को छोड़ कर आम लोगों को परेशान न किया जाए। वहीं उन्होंने ये भी बताया कि पंजाब सरकार ने भी उन पर मामला दर्ज करवाया था जिसे सुप्रीम कोर्ट की निचली कोर्ट ने कार्रवाई पर रोक लगा दी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here