Edited By Vatika,Updated: 09 Mar, 2021 03:13 PM

भाजपा के प्रदेश सचिव ने पिछले दिनों संसद में हिंदू और सिख को लेकर दिए एक बयान संबंधित बठिंडा से सांसद हरसिमरत कौर बादल के खिलाफ डी.जी.पी. को शिकायत दी है।
बठिंडा (कुनाल बांसल): संसद में हिंदू और सिख को लेकर दिए एक बयान संबंधित बठिंडा से सांसद हरसिमरत कौर बादल के खिलाफ भाजपा नेता ने डी.जी.पी. को शिकायत दी है।
भाजपा नेता सुखपाल सिंह सराय ने शिकायत देते के कहा कि सांसद हरसिमरत कौर बादल के खिलाफ तुरंत एफ.आई. आर दर्ज हो। दरअसल, कुछ दिन पहले संसद भवन में हरसिमरत कौर बादल ने अपने भाषण दौरान सिख और हिंदुओं को लेकर जो बयान दिया है, उसके साथ हिंदु और सिखों में विवाद हो सकता है।
उल्लेखनीय है कि कृषि कानूनों के विरोध और 26 जनवरी लाल किला हिंसा मामले पर बोलते हरसिमरत कौर बादल ने लोक सभा में एक भाषण दिया था, जिस में हरसिमरत ने कहा था कि ‘नौवें गुरु तेग बहादुर जी ने हिंदुओं का जनेऊ बचाने के लिए शहादत दी थी और अब जब लाल किले पर निशान साहिब चढ़ाया गया तो आप उस पर सवाल खड़ें कर रहे हो। इसके बाद मिनाक्षी लेखी की तरफ से इसका विरोध भी किया गया था।