पंजाबवासियों को कल CM Mann देने जा रहे बड़ी सौगात, पढ़ें...

Edited By Kamini,Updated: 05 Dec, 2024 07:05 PM

cm mann is going to give a big gift to batala

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार जल्द ही पंजाब वासियों को एक और बड़ा तोहफा देने जा रही है।

गुरदासपुर : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार जल्द ही पंजाब वासियों को एक और बड़ा तोहफा देने जा रही है। इस बार पंजाब सरकार पंजाब के बटाला क्षेत्र को तोहफा दे रही है। जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान  (CM Bhagwant Mann) 6 दिसंबर को सहकारी चीनी मिल, बटाला में 300 करोड़ रुपये की लागत से 3500 टीसीडी क्षमता के प्लांट और 14 मेगावाट की सह-उत्पादन परियोजना का उद्घाटन करेंगे।

इस संबंध में जानकारी देते हुए बटाला विधायक और आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अमन शेर सिंह शेरी कलसी ने बताया कि पंजाब सरकार ने 300 करोड़ रुपए खर्च करके राज्य की दूसरी सबसे पुरानी सहकारी चीनी मिल बटाला की क्षमता 1500 टीसीडी से बढ़ाकर 3500 टीसीडी (जो भविष्य में 5000 टीसीडी तक बढ़ेगी) कर दी है। इसके साथ ही यहां 14 मेगावाट का सह-उत्पादन प्रोजेक्ट भी लगाया गया है।

विधायक शैरी कलसी ने कहा कि इस नई चीनी मिल परियोजना के माध्यम से फार्मा ग्रेड चीनी का भी उत्पादन किया जाएगा जो बाजार में मौजूदा चीनी दरों की तुलना में लगभग दोगुनी दरों (70-100 रुपये प्रति किलोग्राम) पर बेची जाएगी। इसके अलावा सह-उत्पादन परियोजना से उत्पन्न 14 मेगावाट बिजली में से 5 मेगावाट बिजली का उपयोग मिल द्वारा किया जाएगा और 9 मेगावाट बिजली सरकारी ग्रिड को बेची जाएगी, जिससे मिल और मिल को अतिरिक्त वित्तीय लाभ होगा गन्ने का मूल्य अपने स्तर पर किसानों को दे सकेंगे।

विधायक शैरी कलसी ने कहा कि बटाला चीनी मिल की क्षमता बढ़ाने और सह-उत्पादन संयंत्र स्थापित करने से क्षेत्र के किसानों को काफी फायदा होगा। उन्होंने कहा कि बटाला सहकारी चीनी मिल की क्षमता बढ़ने से क्षेत्र के किसानों को अब अपना गन्ना दूर-दराज की मिलों में नहीं ले जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में गन्ने की खेती को बढ़ावा मिलेगा और किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। कलसी ने कहा कि शुगर मिल बटाला के नए प्लांट से क्षेत्र के युवाओं को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि 6 दिसंबर का दिन बटाला शुगर मिल के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा।

इससे पहले विधायक अमन शेर सिंह शैरी कलसी द्वारा डिप्टी कमिश्नर उमा शंकर गुप्ता, डीआइजी सतिंदर सिंह, एसएसपी बटाला सुहेल कासिम मीर, एडीसी सुरिंदर सिंह, एसडीएम विक्रमजीत सिंह, सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार जसप्रीत सिंह, महाप्रबंधक चीनी मिल बटाला अमरदीप सिंह संधू, अधीक्षक सलविंदर सिंह और जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों ने कल होने वाले उद्घाटन समारोह की तैयारियों का जायजा लिया। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मलकीत सिंह वैरोनंगल, बंटी ट्रेंड, गगनदीप सिंह बटाला, महकप्रीत सिंह बाजवा कलानौर और अन्य नेता मौजूद थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!