Edited By Vatika,Updated: 28 Sep, 2024 11:37 AM
टैस्ट की रिपोर्ट आने अभी बाकी है।
मोहाली: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण उन्हें कुछ दिन पूर्व मोहाली के फॉर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां पर उनका उपचार चल रहा है।
ऐसे में उनके उपचार के बारे में जानकारी सांझी करते हुए कार्डियोलॉजी विभाग के निदेशक एवं प्रमुख डॉ. आर. के. जसवाल ने बताया है कि उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिल से संबंधित कुछ टैस्ट किए। टैस्ट की रिपोर्ट आने अभी बाकी है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की फेफड़ों की आर्टरी में दबाव बढ़ने से उनके हृदय पर दबाव पड़ा, जिससे रक्तचाप अनियमित हो गया। हृदय परीक्षण और जांच के नतीजे आने के बाद ही डॉक्टर आगे निर्णय लेंगे।