Edited By Vatika,Updated: 30 Mar, 2023 03:14 PM

घेराव करने का प्रस्ताव भी पारित किया गया है।
पंजाब डेस्कः वारिस पंजाब दे के प्रमुख व खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह पर एक्शन के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान की बेटी को फोन पर जान से मारने की धमकियां मिल रही है। सूत्रों अनुसार अमेरिका के एक गुरुद्वारे में इस संबंध में दोनों बच्चों का घेराव करने का प्रस्ताव भी पारित किया गया है।
उक्त धमकियां खालिस्तानी समर्थकों द्वारा दी जा रही है, जिसकी जानकारी सी.एम. की पूर्व पत्नी इंदरप्रीत कौर ने सोशल मीडिया के जरिए दी। उन्होंने लिखा कि बेटी को खालिस्तान समर्थकों ने फोन पर जान से मारने की धमकी दी और साथ ही गाली -गलौच भी किया। बता दें कि भगौड़े अमृतपाल की गिरफ्तारी को लेकर पंजाब पुलिस द्वारा लगातार तलाश की जा रही है।