सावधान! पोलियो ड्रॉप लगाने के बहाने 2 साल के बच्चे को किया किडनैप, मामला उड़ा देगा होश

Edited By Urmila,Updated: 14 Apr, 2025 10:35 AM

child kidnapped on pretext of polio

थाना 4 की पुलिस ने अगवा किए गए बच्चे को सफलतापूर्वक बरामद करके उनके परिजनों को सौंपा।

जालंधर (मृदुल): थाना 4 की पुलिस ने अगवा किए गए बच्चे को सफलतापूर्वक बरामद करके उनके परिजनों को सौंपा। उक्त ऑप्रेशन पुलिस ने टैक्निकल मदद के बल पर अगवा किए बच्चों को ढूंढा। हालांकि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एस.एच.ओ. हरदेव सिंह ने बताया कि 11 अप्रैल को दर्ज की गई एफ.आई.आर. नंबर 27 के तहत यू.पी. के जिला बहराइच के रहने वाले गांव बैहकिंठ की मीना कुमारी पत्नी राम नरेश ने बयान दर्ज करवाए थे कि वह हाल वासी जालंधर के रहने वाले हैं।

पीड़ितों द्वारा दिए गए बयान के मुताबिक लगभग 1.30 बजे जब वह जालंधर के लद्देवाली रोड के प्रीत नगर में अपने घर थे तो एक आदमी और एक महिला स्कूटी पर आए। वह खुद को सिविल अस्पताल के पोलियो टीकाकरण कराने के बहाने से उनके पास पहुंचे। उनकी बातों पर भरोसा करते हुए वह अपने 2 साल के पुत्र के साथ उनके स्कूटी पर उनके साथ चली गई। अस्पताल में पहुंचने पर शक्की बच्चे को धोखे के साथ ले गए।

उस पर तेजी के साथ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तुरंत व्यापक जांच शुरू की तो टैक्निकल टीमों एवं गुप्त जानकारी से आरोपियों को पता लगाया। अलग-अलग जगह से सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज की अच्छी तरह जांच की गई। लगातार जांच और आरोपियों के परिजनों पर दबाव डालने के बाद उक्त आरोपी 2 साल के बच्चे को घर के पास ही छोड़ गए। इस पर पुलिस ने बिना किसी जानी नुकसान के बच्चे को बरामद कर परिजनों के हवाले सौंप दिया।

वहीं, इस दौरान सी.पी. धनप्रीत कौर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग खासकर ऐसे लोगों से सावधान रहें, जोकि खुद को सरकारी महकमों में तैनात बताते हैं और बहला-फुसलाकर जनता को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते हैं। इसलिए कोई भी अनजान अगर आपके घर पर आकर ऐसा करता है तो अपनी पूरी तसल्ली कराने के बाद ही अनजान व्यक्ति के साथ कोई बात करें।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!