Jalandhar : 6 साल के मासूम पर आवारा कुत्ते का कहर, बुरी तरह नोचा

Edited By Kamini,Updated: 05 Apr, 2025 12:55 PM

jalandhar stray dog  wreaks havoc on 6 year old innocent

शहर में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता ही जा रही है। आए दिन आवारा कुत्तों द्वारा लोगों को काटने की घटनाएं सामने आ रही हैं।

जालंधर : शहर में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता ही जा रही है। आए दिन आवारा कुत्तों द्वारा लोगों को काटने की घटनाएं सामने आ रही हैं। इसी बीच एक बार फिर  एक आवारा कुत्ते द्वारा 6 साल के बच्चे को बुरी तरह से नोचने की खबर सामने आई है। पुरी घटना CCTV में कैद हो गई है। गौरतलब है कि, ये घटना वडाला चौक के अंतर्गत टावर एन्क्लेव से सामने आई है, जहां एक कुत्ते ने एक बच्चे पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।

गायल बच्चे की पहचान 6 वर्षीय सार्थिक के रूप में हुई है। इस संबंधी जानकारी देते हुए बच्चे के पिता देवनाथ भाटिया का कहना है कि बच्चों को गली में खेलने से नहीं रोका जा सकता। उनका बच्चा सार्थिक भी गली में खेल रहा है और इस दौरान एक आवारा कुत्ते ने उसे बुरी तरह से काट लिया था। पिता ने बताया कि कुत्ते ने उनके बेटे की बाजु पर एक इंच से ज्यादा गहरा घाव कर दिया है।

इस घटना के बाद बच्चा इतना डर गया है कि वह किसी से बात नहीं कर रहा। गनीमत रही है कि इस दौरान कोई गंभीर चोट नहीं आई। परिवार वालों बताया कि जब वे अपने बेटे को टीका लगवाने के लिए सिविल अस्पताल पहुंचे तो उन्हें पता चला कि दिन में उनके पास कुत्तों के काटने के 50 मामले आए हैं।  पीड़ित परिवार ने प्रशासन से आवारा कुत्तों के लिए कोई समाधान निकालने की अपील की है। 

इस बीच, सरपंच ने लोगों से आवारा कुत्तों को खाना न खिलाने की अपील की। पूरी घटना CCTV में कैद हो गई। जिसमें देखा जा सकता है, कि बच्चा सड़क पर खड़ा था, तभी सामने से एक कुत्ता दौड़ता हुआ आया और उस पर झपट पड़ा। जान बचाने के लिए जब बच्चा घर के सामने वाले गेट पर चढ़ने लगा, लेकिन कुत्ते ने उसे बुरी तरह से जमीन पर पटक दिया और नोचना शुरू कर दिया। वहीं मौके पर बच्चे के चीखने का आवाज सुनकर लोग इकट्ठे हुए और बचाया गया। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Trending Topics

IPL
Sunrisers Hyderabad

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!