Edited By Urmila,Updated: 09 Apr, 2025 01:13 PM

मनोरंजन कालिया के घर हुए ब्लास्ट के मामले में जालंधर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने दिल्ली से दो और संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।
जालंधर (वरुण): मनोरंजन कालिया के घर हुए ब्लास्ट के मामले में जालंधर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने दिल्ली से दो और संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों की इस मामले का क्या भूमिका थी इसको लेकर जालंधर पुलिस का कोई बयान नहीं आया है। दिल्ली के लिए जालंधर पुलिस की एक और टीम रवाना कर दी है। वहीं कालिया के घर हैंड ग्रेनेड से हमले की जांच के लिए एनआईए जालंधर आयेगी। जालंधर पुलिस लगातार आरोपियों के नेटवर्क को ब्रेक करने के लिए छापेमारी कर रही है। खालिस्तान आर्म्ड फोर्स की तरफ से इस धमाके की जिम्मेदारी लेने के बाद जालंधर पुलिस ही नहीं बल्कि केन्द्र की एजेंसियां भी जांच में जुटी हुई है। उधर गिरफ्तार हुए ई रिक्शा चालक सतीश निवासी भार्गव कैंप और उसके मासी के बेटे हैरी निवासी गढ़ा से पूछताछ जारी है।
वहीं सूत्रों की माने तो को सतीश को जिस यूपीआई नंबर से पैसे भेजे गए थे वह गाजियाबाद का है। कुछ इनपुट भी मिले है जिसके बाद एक अन्य टीम यूपी के गाजियाबाद के लिए रवाना हो गई है। यह भी चर्चा है कि सारी प्लानिंग ही यूपी में बैठ कर की गई थी। इससे पहले पंजाब ने एक हैंड ग्रेनेड हमले के मामले में पंजाब पुलिस ने यूपी के पीलीभीत में एनकाउंटर किया था। ब्लास्ट के पंजाबी आरोपी वहीं जाकर रुके हुए थे।

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया के घर पर सोमवार देर रात करीब 1 बजे अज्ञात हमलावरों ने धमाकेदार सामग्री फेंकी, जिससे जोरदार धमाका हुआ। इस धमाके में उनके घर में खड़ी कार, मोटरसाइकिल और दरवाजों के शीशे टूट गए। हालांकि, गनीमत यह रही कि इस हमले में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। इस हमले की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि हमलावर एक ई-रिक्शा ऑटो में आए थे और तेजी से ग्रेनेड फेंककर फरार हो गए। जैसे ही ग्रेनेड फेंका गया, तुरंत तेज धमाका हुआ जिससे आस-पास अफरा-तफरी मच गई थी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here