Edited By Kalash,Updated: 14 Apr, 2025 01:29 PM

सिख फॉर जस्टिस के प्रमुख आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा नकोदर में खालिस्तान के पोस्टर लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले को जालंधर देहती पुलिस ने लगभग ट्रेस कर लिया है।
नकोदर (पाली): सिख फॉर जस्टिस के प्रमुख आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा नकोदर में खालिस्तान के पोस्टर लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले को जालंधर देहती पुलिस ने लगभग ट्रेस कर लिया है। हालांकि किसी अधिकारी ने इसकी पुष्टि नहीं की है।
गौरतलब है कि आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने बीते दिनों नकोदर के कई जगहों समेत स्कूल व कॉलेज की इमारतों पर खालिस्तान के पोस्टर लगाकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था। इसके उपरांत देहाती पुलिस उक्त वायरल वीडियो की गंभीरता से जांच कर रही थी। जांच के दौरान पुलिस को महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने उक्त मामले में एक युवक को गिरफ्तार भी किया है। इनसे अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here