Edited By Mohit,Updated: 27 Jun, 2020 08:34 PM

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने आज अपने प्रोग्राम के जरिए लोगों से बातचीत की............
जालंधरः पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने आज अपने प्रोग्राम के जरिए लोगों से बातचीत की और कई अन्य जानकारी भी दी। इस दौरान उन्होंने कोरोना महामारी के पंजाब में बढ़ रहे मामलों पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि पंजाब में कोरोना से हालात बिगड़ रहे हैं और इस दौरान कई लोगों की जान चली गई। कैप्टन ने कहा कि अगर पंजाब के हालात और ज्यादा बिगड़ते हैं तो फिर लॉकडाउन लगाया जा सकता है। लोगों को अपील करते हुए कैप्टन ने कहा कि इन हालातों पर आप लोग ही काबू पा सकते हैं। इसके अलावा भी कैप्टन ने कई और मामलों पर बातचीत की।