Edited By Vatika,Updated: 05 May, 2025 10:05 AM

एक दिन ब्रेक के बाद दोबारा बारिश ने रविवार की छुट्टी को खशगवार बनाए रखा
चंडीगढ़ः एक दिन ब्रेक के बाद दोबारा बारिश ने रविवार की छुट्टी को खशगवार बनाए रखा। मई महीना शुरू होने के पहले दिन से बदले मौसम के बीच लगातार चौथे दिन गर्मी शहर से दूर रही। रविवार की छुट्टी के दिन सुबह उठने से पहले ही शहर बारिश में भीग चुका था। सुबह करीब साढे़ 4 बजे बादलों की तेज गर्जना के साथ बारिश शुरू हुई,जो 7 बजे तक जारी रही। करीब अढ़ाई घंटे तक कहीं तेज तो कहीं धीमी बारिश ने तापमान बढ़ने से रोक दिया। इस दौरान 7.4 मिली मीटर दर्ज हुई। इससे पहले रात में भी तापमान 20.7 डिग्री रहा। इससे पहले रात में भी तापमान 20.7 डिग्री रहा। सुबह की बारिश के बाद दिन में बादल कमजोर हुए तो धूप निकलने से तापमान बढ़ा और पारा 36 डिग्री दर्ज हुआ, लेकिन शाम ढलने से पहले घने काले बादल छा गए और शाम 6 बजे ही अंधेरा कर दिया। रात 9 बजे के बाद फिर बादल रिमझिम बारिश के साथ बरसना शुरू हुए।
दोरहे प्रभाव से 9 मई तक गर्मी दूर रखेंगे बादल
मई के पहले 10 दिनों तक पश्चिमी विक्षोभ और अप्पर एयर साइक्लोनिक सर्कुलेशन का दोहरा प्रभाव गर्मी को दूर रखेगा। इन दिनों सिस्टम की वजह से 9 मई तक शहर में बादलों के साथ तेज हवाओं का दौर चलता रहेगा। अगले 5 दिनों के बीच सोमवार से लेकर बुधवार तक तो शहर में बारिश की बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है। इसके बाद भी बादलों के साथ तलने वाले हवाएं तापमान को 37 डिग्री से ऊपर नहीं जाने देंगे।