दीवाली से पहले ही चंडीगढ़ की हवा हुई खराब

Edited By Vatika,Updated: 15 Oct, 2020 12:01 PM

chandigarh s air was damaged even before diwali

अक्तूबर माह शुरू होते ही शहर की हवा भी खराब होनी शुरू हो गई है। यही कारण है कि दो सप्ताह से एयर क्वालिटी इंडैक्स 101 से नीचे नहीं आया, बल्कि अधिकतम ये 131 तक भी पहुंच गया।

चंडीगढ़(राजिंद्र) : अक्तूबर माह शुरू होते ही शहर की हवा भी खराब होनी शुरू हो गई है। यही कारण है कि दो सप्ताह से एयर क्वालिटी इंडैक्स 101 से नीचे नहीं आया, बल्कि अधिकतम ये 131 तक भी पहुंच गया।  101 से लेकर 200 तक एयर क्वालिटी इंडैक्स में दिल की बीमारियों के मरीजों, बच्चों और बुुजुर्गों को सांस लेने में दिक्कत होती है। दीवाली से पहले ही शहर की हवा भी खराब होनी शुरू हो गई है।  चंडीगढ़ पॉल्यूशन कंट्रोल कमेटी के एक अधिकारी ने बताया कि अक्तूबर शुरू होते ही  हवा खराब होनी शुरू हो गई है। सितम्बर के अंत से ही इसकी शुरुआत हो गई थी व अब हर रोज 100 से कम एयर क्वालिटी इंडैक्स नहीं आ रहा है, बल्कि ये बढ़ता ही जा रहा है। 25 सितम्बर से ही हवा खराब होनी शुरू हो गई थी, जबकि इससे पहले एक दिन को छोड़कर ये संतोषजनक थी। यही नहीं पहले सप्ताह तो एयर क्वालिटी गुड भी रही।


जुलाई व अगस्त में था ठीक
जुलाई व अगस्त में एयर क्वालिटी इंडैक्स ठीक व संतोषजनक ही रहा, इसलिए अब आगे सर्दियों व त्यौहारों पर पटाखों के कारण इसमें और बढ़ौत्तरी हो सकती है। इसके अलावा शहर के आसपास पराली जलने के कारण भी इसमें बढ़ोत्तरी हो रही है और आए दिन शहर की एयर क्वालिटी खराब होती जा रही है। पिछले साल दीवाली पर प्रशासन ने कुल चार सैक्टरों में इसे लेकर चैकिंग की थी, जिमसें लगभग तीन जगहों पर वायु प्रदूषण में बढ़ोत्तरी पाई गई थी, लेकिन एक में थोड़ी कमी आई थी। सैक्टर-22 में 2018 में एयर क्वालिटी इंडैक्स जहां &11 के करीब था, वहीं 2019 में ये बढ़कर ये &71 के करीब पहुंच गया था। इसी तरह बाकी दो सैक्टरों में भी इसमें बढ़ौत्तरी हुई थी। एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 से ऊपर पुअर माना जाता है और &00 के ऊपर ये वैरी पुअर माना जाता है। इसी तरह 100 से ऊपर ये मॉडरेट माना जाता है और इस माह ये इससे नीचे नहीं आ रहा है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!