Edited By Urmila,Updated: 25 Nov, 2024 01:43 PM
जालंधर में रामामंडी की दकोहा चौकी की पुलिस ने रात को शादी में जा रही एक लिमोजिन गाड़ी का चालान कर लिया।
जालंधर: जालंधर में रामामंडी की दकोहा चौकी की पुलिस ने रात को शादी में जा रही एक लिमोजिन गाड़ी का चालान कर लिया। हैरानी की बात यह है कि उक्त गाड़ी के शीशे काले थे, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई है। लिमोज़ीन को फूलों से सजाया गया था और शादी के लिए अच्छी तरह से तैयार किया गया था। उक्त गाड़ी दूल्हे को लाने के लिए श्री गुरुद्वारा साहिब ले जाई जा रही थी, लेकिन रास्ते में पुलिस ने गाड़ी को गेट पर रोक लिया और उसका चालान काट दिया।
जानकारी के मुताबिक ये पूरी घटना काकी गांव गुरुद्वारा साहिब के बाहर की है। थाना रामामंडी प्रभारी सब-इंस्पेक्टर नरेंद्र मोहन द्वारा नाकाबंदी की गई, जहां उक्त वाहन का चालान काटा गया। सब इंस्पेक्टर नरेंद्र मोहन ने बताया कि पूरी कार पर बिना अनुमति के काले शीशे लगाए गए थे। सारे शीशे फिल्म से ढके हुए थे। जैसे ही गाड़ी गेट से गुजरती दिखी तो उसे तुरंत रोक दिया गया।
आपको बता दें कि जब कार का चालान काटा गया तो कार में सिर्फ ड्राइवर ही था। जब ड्राइवर से कार के काले शीशों के बारे में पूछा गया तो वह स्पष्ट जवाब नहीं दे सका, जिसके चलते उसका चालान काट दिया गया। जानकारी के अनुसार लिमोजिन कार का चालक जंडू सिंघा की ओर जा रहा था। दकोहा चौकी प्रभारी नरेंद्र मोहन ने बताया कि ठोस दस्तावेज न दिखा पाने के कारण यह कार्रवाई की गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here