Edited By Kamini,Updated: 23 Jul, 2025 12:54 PM

पंजाबी सिनेमा को एक और बड़ा झटका लगा है। दिलजीत दोसांझ के बाद एक और पंजाबी अभिनेता फिल्म अटक गई है।
पंजाब डेस्क : पंजाबी सिनेमा को एक और बड़ा झटका लगा है। दिलजीत दोसांझ के बाद एक और पंजाबी अभिनेता फिल्म अटक गई है। ये सुपरहिट फिल्म है 'चल मेरा पुत्त' का चौथे भाग, जिसे अब तक भारत में रिलीज की अनुमति नहीं मिली है। इस फिल्म में मशहूर गायक और अभिनेता अमरिंदर गिल मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।
ये फिल्म भी कुछ पाकिस्तानी कलाकारों की मौजूदगी के चलते अटक गई है। जानकारी के अनुसार, सेंसर बोर्ड ने अब तक इसे प्रमाणपत्र नहीं दिया है, जिससे इसकी भारत में रिलीज अटक गई है। हालांकि, निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज डेट 1 अगस्त तय की है। ऐसे में अगर भारत में मंजूरी नहीं मिलती, तो यह फिल्म केवल विदेशों में ही रिलीज की जाएगी और भारतीय दर्शकों को इसे देखने से वंचित रहना पड़ सकता है। गौरतलब है कि इससे पहले दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'सरदार जी 3' को भी पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर के कारण भारत में रिलीज की अनुमति नहीं मिल पाई थी। इन दोनों फिल्मों के पहले भाग बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलताएं हासिल कर चुके हैं।

आपको बता दें कि, 'चल मेरा पुत्त' के चौथे भाग में भी इफ्तिखार ठाकुर, अकरम उद्दास और नासिर चिन्योती जैसे पाकिस्तानी हास्य कलाकारों ने अभिनय किया है। पहलगाम हमले और भारत-पाकिस्तान के बीच पैदा हुए युद्ध के हालातों के बीच पाकिस्तान का बॉयकाट किया गया। इस दौरान पाकिस्तानी अभिनेता इफ्तिखार ठाकुर ने भारत के खिलाफ बयान दिए थे। इफ्तिखार ठाकुर ने कहा था, ''अगर तुम हवा से आओगे तो बम गिरेंगे, समंदर से आओगे तो डुबो दिए जाओगे, और जमीन से आओगे तो दफन कर दिए जाओगे''। यही नहीं पंजाबी फिल्मों को लेकर भी कई तरह के बयान दिए थे। इफ्तिखार ने कहा था कि, पाकिस्तानी कलाकारों के बिना 9 फिल्में बनाई गई जोकि नहीं चली। पाकिस्तानी कलाकारों के कारण ही भारत में फिल्में, खासतौर पर पंजाबी फिल्में चलती हैं।
इस विवाद बयान का पंजाबी अभिनेता बिन्नू ढिल्लों ने भी मुंह तोड़ जवाब दिया था। बिन्नू ढिल्लों ने कहा था कि, हम लोग पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम नहीं करेंगे। देश विरोधियों को भारत में कलाकारी दिखाने का मौका नहीं दिया जाएगा। इसी बीच ऑपरेशन सिंदूर के बाद पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान का भी बयान सामने आया था। सीएम मान ने कहा था कि पाकिस्तान में भुखमरी है और मैं सबको जानता हूं। यह सभी मेरे साथ लाफ्टर चैलेंज में रोटियां खाते थे। पाकिस्तान के कलाकार तो खुद कहते हैं कि जीत लो हमारा लाहौर और कराची भी ले लो, कम से कम हम रोटी खाने वाले हो जाएंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here