Punjab : मैरिज पैलेसों में हथियार लेकर आने वालों के लिए अहम खबर, जारी हुए ये आदेश

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 11 Nov, 2024 05:04 PM

carrying weapons in marriage palace in moga is prohibited

जिला मोगा में काफी संख्या में मैरिज पैलेस चल रहे हैं। इन पैलेसों में समारोह दौरान कई व्यक्तियों द्वारा हथियार साथ लेकर जाने व हाई फायर करना एक फैशन जैसा बन गया है। जिससे कई अनहोनी घटनाएं घटित होने की संभावना बनी रहती है।

मोगा  : जिला मोगा में काफी संख्या में मैरिज पैलेस चल रहे हैं। इन पैलेसों में समारोह दौरान कई व्यक्तियों द्वारा हथियार साथ लेकर जाने व हाई फायर करना एक फैशन जैसा बन गया है। जिससे कई अनहोनी घटनाएं घटित होने की संभावना बनी रहती है। इसलिए जिला प्रशासन की तरफ से मैरिज पैलेसों में हथियार लेकर जाने व हवाई फायर करने पर पाबंदी लगाई गई है। क्योंकि अकसर देखने में आया है कि मैरेज पैलेसों में हथियार लेकर आने वाले युवक हुल्लड़बाजी करते हैं तथा कई प्रकार की अनहोनी घटनाओं को अंजाम दे दिया जाता है, इन्हीं को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने अब इस पर सख्ती बरतनी शुरू कर दी है तथा उक्त आदेश जारी कर दिए हैं।

एडीशनल जिला मैजिस्ट्रेट कम एडीशनल डिप्टी कमिश्नर चारुमिता ने आदेश जारी करते हुए मोगा में चल रहे मैरिज पैलेसों में हथियार लेकर आने व फायर करने पर पूर्ण पाबंदी लगाई। यह आदेश 10 जनवरी 2025 तक लागू रहेंगे।

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!