Edited By Kamini,Updated: 12 Jul, 2024 04:16 PM
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया द्वारा परिणाम घोषित कर दिए गए।
पंजाब डेस्क : इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया द्वारा परिणाम घोषित कर दिए गए। गत दिन 11 जुलाई को घोषित हुए परिणामों के अनुसार गौतम गुप्ता ने अपनी सीए फाइनल की परीक्षा उत्तीर्ण की है। सीए बनकर उसने अपनी दिवंगत दादी पुष्पा देवी व दादा विनोद गुप्ता, पिता राकेश गुप्ता (कॉमर्स अध्यापक), बड़े भाई वैभव गुप्ता (चार्टड अकाउंटेंट) के सपने को पूरा किया है।
उन्होंने बताया कि सीए असुरिंदर आनंद और सीए संजीव पॉल अग्रवाल से आर्टिकलशिप ली। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय कंपनी में 9 महीने की औद्योगिक ट्रेनिंग भी ली और औद्योगिक ट्रेनिंग पूरी करने के बाद उनकी योग्यता को देखते हुए उसी कंपनी ने उन्हे चयनित कर लिया। उन्होंने अपनी सफलता का पूरा श्रेय भगवान शिव, देवी दुर्गा और अपने परिवार को दिया। उनका सपना चार्टर्ड अकाउंटेंट के क्षेत्र में नाम और प्रसिद्धि कमाना है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here