Edited By Vatika,Updated: 01 Feb, 2025 10:43 AM
बुड्ढे नाले में प्रदूषण की समस्या का मुद्दा इन दिनों काफी गमार्या हुआ
लुधियाना (हितेश): बुड्ढे नाले में प्रदूषण की समस्या का मुद्दा इन दिनों काफी गमार्या हुआ है जिसके तहत संत सीचेवाल ने पक्के तौर पर डेरा लगाया हुआ है।
वहीं, गर्वनर गुलाब चंद कटारिया, लोकल बॉडीज मंत्री रवजोत सिंह व स्पीकर कुलतार संधवां के अलावा नैशनल डेयरी डिवैल्पमेंट बोर्ड व पंजाब डिवैल्पमैंट कमीशन की टीमें साइट विजिट कर चुकी हैं।
इस लिस्ट में जल शक्ति मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेटरी प्रदीप अग्रवाल का नाम भी शामिल हो गया है जो शनिवार को बुड्ढे नाले में प्रदूषण की समस्या का रिपोर्ट कार्ड चैक करेंगे जिसकी वजह यह है कि बुड्ढे नाले में सीधे तौर पर पानी गिरने से रोकने के लिए किनारे पर लाइन बिछाने व पंपिंग स्टेशन बनाने के अलावा सीवरेज ट्रीटमैंट प्लांटों की अपग्रेडेशन पर खर्च हुए कई सौ करोड़ के फंड में केंद्र सरकार द्वारा भी हिस्सा डाला गया है जिसके बावजूद बुड्ढे नाले में प्रदूषण की समस्या का समाधान न होने के मद्देनजर केंद्र सरकार द्वारा क्रॉस चैकिंग करने का फैसला किया गया है।
डी.सी. व नगर निगम कमिश्नर रहने की वजह से ग्राऊंड रियलिटी से वाकिफ हैं प्रदीप अग्रवाल
जल शक्ति मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेटरी प्रदीप अग्रवाल पहले लुधियाना के डी.सी. व नगर निगम कमिश्नर रहे हैं जिसकी वजह से वह बुड्ढे नाले में प्रदूषण की समस्या काे लेकर ग्राऊंड रियलिटी से अच्छी तरह वाकिफ हैं। उनके द्वारा डी.सी. व नगर निगम कमिश्नर की मीटिंग बुलाई गई है जिसमें पी.पी.सी.बी., ग्लाडा, ग्रामीण विकास विभाग व सीवरेज बोर्ड के आफिसर शामिल होंगे।